टोंक सवाई माधोपुर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न


टोंक सवाई माधोपुर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न

सवाई माधोपुर 29 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी टोंक सवाई माधोपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक चंदलाई में आयोजित हुई।
जिला मिडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया की बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा एवं क्लस्टर प्रभारी राजेन्द्र राठौड़ का मार्गदर्शन मिला। उन्होने कहा कि भाजपा तीसरी बार केंद्र में सरकार पूर्ण बहुमत से आएगी। उन्होंने जिले के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाने का आह्वान किया। अबकी बार चुनाव में 400 सीटो से अधिक सीटे लाकर तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार बनानी हैं। लोकसभा चुनाव में हमारा लक्ष्य 25 में से 25 लाना है।
इस दौरान सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया, जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित, संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, जिला प्रभारी प्रणवेंद्र शर्मा, पूर्व विधायक मानसिंह, राजेंद्र मीना, भरत लाल मथुरिया, सुरेश जैन, शिवरतन गुप्ता, प्रेमप्रकाश शर्मा, बलवीर सिंह, चंपालाल, मीरा सैनी, दीनदयाल मथुरिया, आशा शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now