जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न

Support us By Sharing

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न

प्रयागराज।सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता एवं सह अध्यक्ष सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल तथा सांसद भदोही रमेश चन्द्र बिन्द की उपस्थिति में सोमवार को संगम सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सांसदगणों के द्वारा जगह-जगह पानी जमा होने एवं कस्बों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। साफ-सफाई एवं जल-जमाव की निकासी हेतु की गयी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जहां पर भी वाटरलागिंग होती है, उसको चेक कराकर पानी निकासी की व्यवस्था की जाय एवं जहां पर भी नगर पंचायतें है, वे अपने कस्बों की साफ-सफाई एवं जहां पर नगर पंचायतें नहीं है, वहां पर जिला पंचायतीराज अधिकारी के द्वारा साफ-सफाई की नियमित रूप से व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में पहले जो भी शिकायतें आयी थी, उसका कितना अनुपालन हुआ, उसकी समीक्षा की गयी।अध्यक्ष के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की समीक्षा की गयी तथा पूर्व में जो कांशीराम आवास योजना के तहत बनाये गये आवासों का सत्यापन कराकर यह सुनिश्चित करा लिया जाये कि जिसे आवास आवंटित हुआ है, उसमें लाभार्थी ही निवास करे। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए सांसदगणों के द्वारा खराब विद्युत आपूर्ति, खराब ट्रांसफार्मरों को समय से न बदलने एवं तारों के जर्जर होने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है, उनको 4 दिनों में ठीक करा लिया जाय। विधानसभावार विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्रों/कस्बों में लगायी जाने वाली स्ट्रीट लाइटों एवं हाईमास्ट में विद्युत कटौती पर नाराजगी व्यक्त की। समिति ने जर्जर तारों/पोलों को बदलने एवं सभी व्यक्तिगत पम्पों के लिए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कहा। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए सांसदगणो,विधायकगणों द्वारा बताया गया कि बहुत सी टंकिया अभी भी बंद पड़ी है तथा पानी की आपूर्ति ठीक ढंग से नहीं हो रही है, जिसपर जिलाधिकारी ने टंकियों के बंद पड़े होने के कारण तथा उन टंकियों से जलापूर्ति कैसे चालू की जाय, उसका निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने के लिए कहा है। अध्यक्ष के द्वारा गोवंश आश्रय स्थल की व्यवस्था तथा निराश्रित पशुओं को गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित किए जाने के बारे में जानकारी ली, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी से गो-संरक्षण की समुचित व्यवस्था तथा जो पशु सड़कों पर घूम रहे है, उनकों गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित किए जाने के लिए कहा है।समिति ने स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए नए क्षेत्रों में साफ-सफाई, शौचालय, सीवर लाइन की व्यवस्था सहित अन्य सभी शहरी सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। नगर निगम में शामिल नए क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण कर सभी आवश्यक सुविधाएं वहां पर उपलब्ध कराये जाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों मंें साफ-सफाई की व्यवस्था चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने तथा वहां पर पानी की आपूर्ति की व्यवस्था लगातार बनाये रखने के लिए कहा है।सांसद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य चिकित्सालयों में सफाई व्यवस्था, दवा की उपलब्धता, चिकित्सकों सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है।
अध्यक्ष के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सर्व शिक्षा अभियान के तहत पंजीकृत छात्रों की जानकारी ली एवं उन्होंने फर्जी नामांकनों को चिन्हित कर हटाने एवं मिड-डे मील की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा है एवं फूड सेफ्टी विभाग से मिड-डे मील की गुणवत्ता की नियमित रूप से जांच कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों का भी कायाकल्प योजना के अन्र्तगत सौन्दर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराये जाने के लिए कहा है। समिति के द्वारा खाद की उपलब्धता, पानी की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली, जिसपर बताया गया कि जनपद में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। नहरों के संचालन के बारे में समिति के द्वारा कहा गया कि नहरों का रोस्टर के अनुसार पूरी क्षमता के साथ संचालन हो साथ ही साथ टेल तक नहरों में अनिवार्य रूप से पानी पहुंचे, जिससे कि किसानों को धान की रोपाई करने में किसी प्रकार की परेशानी न आये। मिट्टी की गुणवत्ता की जांच कराये जाने के के बारे में जानकारी लिए जाने पर कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि मृदा की जांच हेतु 207 ग्रामों को चिन्हित किया गया है, जिसमें प्रत्येक ग्रामसभा में 100 सैम्पल रैण्डमली लेकर मृदा की गुणवत्ता की जांच करायी जायेगी। समिति के द्वारा सम्भावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी लिए जाने पर जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करा ली गयी है।समिति के द्वारा जनपद में बन रहे स्टेडियमों के बारे में जानकारी ली एवं सोरांव में चिन्हित स्थान पर नए स्टेडियम बनाये जाने के लिए कहा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 वी0के0 सिंह, महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, विधायक बारा डाॅ0 वाचस्पति, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य, विधायक मेजा संदीप पटेल, विधायक हण्डिया हाकिम लाल बिंद, विधायक सोरांव गीता पासी, सदस्य विधान परिषद के0पी0 श्रीवास्तव, सुरेन्द्र चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *