जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न

Support us By Sharing

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न

बैठक में अनुपस्थित रहने पर संबंधित का जिलाधिकारी ने वेतन रोकने व स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अनपुस्थित रहने पर क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा का वेतन रोकने एवं बैठक में अनुपस्थित रहने पर पीओ नेडा, सहायक निदेशक मत्स्य से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए है साथ ही साथ उन्होंने हिदायत दी है कि उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित विभाग के अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।बैठक में जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग, विद्युत विभाग, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के अन्तर्गत प्राप्त इंवेस्ट इंटेंट तथा निवेश मित्र पोर्टल से सम्बंधित विषयों की बिंदुवार समीक्षा की। बैठक में युनाइटेड मेडीसिटी हाॅस्पिटल रावतपुर झलवा, प्रयागराज को बिजली की सप्लाई निरंतर करने के विषय के सम्बंध में अधिशाषी अभियंता विद्युत के द्वारा बताया गया कि यह विषय प्रबंध निदेशक महोदय के स्तर का है।

जिलाधिकारी ने इस सम्बंध में अधिशाषी अभियंता विद्युत को की गयी कार्रवाई से सम्बंधित प्रगति की रिपोर्ट तीन दिन के अंदर प्रस्तुत करने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना के तहत बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सबसे अधिक लम्बित आवेदन पत्रों वाले बैंक-बैंक आफ बड़ौदा तथा एसबीआई से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया है।निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने ग्राउण्ड वाटर डिपार्टमेंट के 07 आवेदन पत्र डिफाल्टर पाये जाने पर तथा यूपीसीडा विभाग के 04 आवेदन पत्रों के डिफाल्टर पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज सहित उद्योगबंधु से मुरारी लाल अग्रवाल, दरबारी लाल सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण तथा उद्योग बंधुगण उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *