जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम आयोजित कर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए कहा
प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को सभागार में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति के द्वारा लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के परिसर में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही साथ समिति के द्वारा मदन मोहन मालवीय पार्क (मिंटो पार्क) में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक में समिति के द्वारा मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में जिम के लिए टीन शेड बनवाने के लिए अनुमति प्रदान की गयी एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता कराये जाने के साथ-साथ क्रम वाइज एक-एक खेलों की प्रतियोगिता कराये जाने के लिए कहा गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित करने के लिए कहा है। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह, बैडमिंटन खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।