संस्कार केन्द्र के चालक एवं पालकों की बैठक सम्पन्न


सवाई माधोपुर 28 सितम्बर। माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर, छाण में जिले के संस्कार केन्द्र चालकों एवं पालकों की बैठक 28 सितम्बर को सम्पन्न हुई।
बैठक में प्रान्तीय सह प्रमुख महिपाल, जिला संस्कार केन्द्र प्रमुख महेन्द्र वर्मा, प्रधानाचार्य चिरंजीलाल कौशल एवं जिले के विद्यालयों से चालक एवं पालक उपस्थित रहे।
महिपाल ने बताया की झुग्गी झोपडियों में निवास करने वाले परिवारों को किस प्रकार शिक्षा से जोड़ा जा सकता एवं उनको समाज में स्थान मिले इस प्रकार का हमारा प्रयास रहे। पिछडे परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा प्रदान हो इस हेतु संस्कार केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। महेन्द्र वर्मा ने संस्कार केन्द्र का वृत एवं महत्व को बताया। शान्ति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


यह भी पढ़ें :  भजनलाल शर्मा ने ली शपथ, दीया और बैरवा ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now