विधायक कार्यालय पर हुई गौशाला संचालकों, पालकों रक्षकों की बैठक सम्पन्न


गौशाला संचालकों, पालकों व रक्षकों को नवाचार के साथ आत्मनिर्भरता की तरफ अग्रसर होना होगा: उत्तम माहेश्वरी

उत्तम माहेश्वरी मुंबई गौ वैज्ञानिक ने गौशालाओं के संचालन, देखभाल, और गौ-संवर्धन से जुड़े विषयों पर दिया मार्गदर्शन

भीलवाडा।विधायक कार्यालय पर गौशाला संचालकों, पालकों रक्षकों की बैठक सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम भारत माता की तस्वीर पर गोवत्स लाल महाराज, पूर्व न्यास अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड व अतिथिगणों ने माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, बैठक में मुख्य मार्गदर्शन उत्तम माहेश्वरी मुंबई गौ वैज्ञानिक ने दिया। जिसमें गौशालाओं के संचालन, गौवंश की देखभाल, और गौ-संवर्धन से जुड़े विषयों पर मार्गदर्शन मिला तथा गौवंश के लिए पौष्टिक आहार, उचित आवास की व्यवस्था, गौशालाओं के वित्तीय प्रबंधन, धन जुटाने के तरीकों और गौशालाओं के विकास में नवाचार देते हुए मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधायक कोठारी ने उद्बोधित करते हुए बताया कि, गौमाता की सेवा से मानव भवसागर में वैतरणी पार कर लेता है तथा वर्तमान स्थितियों में गौवंश के भावो के साथ सेवा से इंसान का कल्याण स्वतः ही हो जाता है, क्योंकि 33 कोटि देवी देवताओं का वास होता है। प्रभु श्री कृष्ण प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते है, हम सभी को पूरे परिवार के साथ गौवंश की सेवा में हमेशा सलग्न व तत्पर रहना चाहिए। सरोज देवी फाउंडेशन (आरसीएम) के संरक्षक तिलोक चन्द छाबड़ा के ग्राम विकास के मिशन के अंतर्गत सत्यम शर्मा ने बताया कि प्राकृतिक कृषि, गौ पालन एवं गौ संवर्धन, जल संरक्षण, चारागाह विकास एवं पर्यावरण जागरूकता आदि गतिविधियों हेतु दिसंबर 2024 में 600 से अधिक किसानों की दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला आयोजित की गई थी, जिसका अनुभव बहुत ही सकारात्मक एवं लाभदायक रहा। पुनः 29 से 31 अगस्त 2025 में तीन दिवसीय आवासीय कार्यशाला आयोजित करने की योजना है। बैठक को राष्ट्रीय गौ सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल बांगड़, गौ सासंद बहादुर सिंह, श्री गौसेवा मित्र मंडल के अध्यक्ष अमन शर्मा, सुरभि गौशाला के विवेक निमावत, वरिष्ठ समाजसेविका दीदी निरंजना सोनी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर अध्यक्ष गोपाल बांगड़ ने कहा कि पूर्व में सिर्फ 13 गौशालाएं अनुदान के लिए स्वीकृत थी, अभी हमने परिश्रम कर वर्तमान में 38 गौशालाओं को अनुदान की पात्रता में ले लिए गया है तथा भविष्य में अतिशीघ्र 51 गौशालाओं को अनुदान मिलेगा। भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी के निर्देशानुसार गौशाला संचालकों, पालकों व रक्षकों को सेवा करने में आ रही किसी भी प्रकार की परेशानी, कानूनी सलाह, कानूनी कार्य के लिए एडवोकेट विजय सोनी हमेशा अपनी सेवाएं निःशुल्क दें रहे है। वहीं प्रदेश व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कार्य के लिए एडवोकेट अर्पित कोठारी भी अपनी सेवाएं निरंतर दें रहे है। बैठक के समापन से पूर्व ससंद के दोनों सदनों में वक्फ संसोधन बिल प्रस्तावित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पूरी टीम का आभार धन्यवाद व्यक्त करते हुए एक दूसरे को मुंह मीठा करवाकर भावों के साथ बधाई शुभकामनाएं देते हुए भीलवाड़ा से आई आवाज मोदी को जय श्री राम के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। इस बैठक में मेघरास से श्रीशिव गौ सेवा के रामस्वरूप, रघुनाथपुरा से श्री नीलकंठ महादेव गौशाला के चंद्रप्रकाश, लुहारिया से मनमोहन गौसेवा ट्रस्ट के भैरुलाल पांचाल, बागोर से श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला के राकेश, लाडपुरा से श्री सांवरिया गौशाला के चांदमल, सिंगोली से चारभुजा नाथ सिंगोली श्याम गौ सेवा संस्थान के हरि शंकर, महुआ से श्रीराम गौशाला संस्थान के राजकुमार धाकड़, मांडलगढ़ से श्री माँ भगवती गौशाला के छगनलाल भांड, बिजौलिया से श्री तिलस्वा नाथ गौशाला के छित्तर मल, कामधेनु गौशाला के ओमप्रकाश काबरा, आमली से बजरंग गौशाला के किशन लाल, सुवाणा से श्री मातेश्वरी गौ सेवा के प्रकाश चपलोत, रोंपा से श्री देवनारायण गौशाला के सत्यनारायण, भीलवाड़ा सांगानेरी गेट गोपाल गौशाला के संचालक के साथ ही श्री गौसेवा मित्र मंडल के सुनील शर्मा, शुभम सोनी, अनिल सोनी, शुभांशु जैन, हीरा कटवाल, लक्ष्मण, महादेव, गौरक्षक नंदलाल गुर्जर, लक्की पांडे, सहित बड़ी संख्या में गौ रक्षक उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now