प्रयागराज। चैत्र शुक्ल पक्ष मंगलवार से प्रारम्भ हिन्दू नव-वर्ष नवरात्र चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा के पावन पर्व पर अंतर्राष्ट्रीय भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट की ऐक बैठक अध्यक्ष शम्भुनाथ त्रिपाठी अंशुल के नैनी आवास पर आहूत की गयी। जिसमे सभी ट्रस्ट के पदाधिकारी और धर्मशाला के दानदाताओ को हार्दिक शुभकामनाये बधाई देते हुए अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि प्रयागराज के संगम तट के पास बनने वाले भगवान परशुराम धर्मशाला के लिए सभी हर अपने अपने मोहल्ले के लोगो के बीच जाकर उनसे धर्मशाला के लिये दान मागने की प्रक्रिया प्रारम्भ करें।जिससे कोशिश हो की 2025 मे होने वाले महाकुम्भ मे हम सब प्रयागराज को एक सौगात दे सकें।जिसके लिये धन संग्रह होने पर जल्द से जल्द धर्मशाला बन सके वही ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी शहर के गली मोहल्ले मे घूम घूम कर भिख दान माग रहे हैं। अपील करते हुए लोगो से सहयोग की कामना करने के लिये जो श्रद्धा भाव से दान कर सकें अवश्य करें। बैठक मे दुर्गेश दूबे ने कहा सभी प्रयागराज आने वाले लोगो के लिए धर्मशाला की दूरी संगम के पास हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।वही बैठक मे उपस्थित सतीश गुप्त ने कहा कि इस धर्मशाला मे किसी एक समाज वर्ग को ही समाहित न कर सभी समाज के लोगो को जोड कर इस पुनीत कार्य को गति दें जिससे सभी का सहयोग मिले। उपस्थित लोगो मे डाक्टर दिवाकर , रत्नेश दूबे ,शिव नारायण मिश्र ,शैलेन्द्र मिश्र, कमलेश दुबे , सौरभ ,उदय ,गुड्डु शास्त्री अरूणय तिवारी आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।