कुशलगढ| मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी महाविद्यालय कुशलगढ़ पर कुशला भील संगठन के संयोजक एडवोकेट महेश कटारा की अध्यक्षता में, संगठन के प्रभारी दलपत मईडा की आथित्य में एवं विधानसभा उपाध्यक्ष विजय खड़िया एवं सुशील खड़िया के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई
बैठक मे मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के विभिन्न समस्याओं को लेकर मुद्दा उठाया गया एवं नारे बाजी के साथ आयुक्त जनजाति विभाग उदयपुर को कॉलेज प्राचार्य के नाम ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में बताया गया कि मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ का बोयज छात्रावास जो कि महाविद्यालय की आवंटित भूमि पर बना हुआ है सत्र 2014 में जिला कलेक्टर महोदय के आदेश के क्रम से समाज कल्याण विभाग कुशलगढ़ के विद्यार्थी हेतु अस्थाई रूप से 3 वर्ष के लिए रहने हेतु आबंटित किया गया था किंतु अभी 9 वर्ष हो गए फिर भी समाज कल्याण विभाग कुशलगढ़ का छात्रावास भवन बंन कर तैयार नहीं हुआ है महाविद्यालय में गरीब तबके के जनजाति वर्ग के विद्यार्थी दुर दराज ग्रामीण क्षेत्र से अध्ययन करने के लिए आते हैं उन्हें मजबूरन किराए का मकान लेकर रहना पड़ रहा है महाविद्यालय के50 विद्यार्थी हेतु आवंटित है यह छात्रावास महाविद्यालय की संपत्ति है इस छात्रावास पर महाविद्यालय के छात्रो का अधिकार है फिर भी महाविद्यालय के विद्यार्थीयों को यह लाभ नहीं मिल रहा है कुशला भील छात्र संगठन ने मांग की है कि समाज कल्याण विभाग कुशलगढ़ के छात्रों को अन्यत्र कुशलगढ़ में अस्थाई भवन उपलब्ध करवाना चाहिए क्योंकि 10 वर्ष बाद भी समाज कल्याण विभाग छात्रावास का भवन नहीं बनाना गंभीर मामला है अतः महाविद्यालय के छात्रावास का लाभ महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को मिलना अति आवश्यक है।युवा नेता सुशील खड़िया ने बताया कि यदि महाविद्यालय के छात्रों को जल्द से जल्द छात्रावास उपलब्ध नहीं कराया गया तो आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। बांसवाड़ा जिले में संचालित सरकारी एवं निजी महाविद्यालय में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अध्यनरत विद्यार्थियों को पिछले 3 वर्षों से छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया है जिससे इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को अध्ययन सामग्री खरीदने, एवं घर से महाविद्यालय आने-जाने में बस किराया देने, एवं कमरा किराए लेने की विभिन्न समस्या उठानी पड़ रही है एवं उनके नियमित अध्ययन में विपरीत प्रभाव पड़ रहा है तथा जल्द से जल्द महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की पिछले तीन वर्ष की बकाया छात्रवृत्ति का भुगतान जल्द से जल्द कि जाए अन्यथा आंदोलन एवं चक्का जाम करने पर मजबूर होना पड़ेगा
इस मौके पर युवा नेता सोहनलाल देवदा ,लकी खड़िया, निलेश भाबोर, अभी पारगी, दोल सिंह डामोर ,राहुल कटारा, कलपु डिंडोर , प्रेम सिंह कटारा,रॉबिन मईडा, प्रियंका भाबोर, लतिका राणा, शांति मईडा, उर्मिला मईडा, ममता डिंडोर, फुलवंती मईडा,पूजा मईडा,श्रीपाल कटारा, विजयपाल कटारा, शिल्पा सुरावत,निरमा सुरावत, प्रीतेश कटारा,पप्पू लाल डामोर सिकेश कटारा राजेश कटारा कैलाश चरपोटा अनिल कटारा भेरूलाल डिंडोर आदि कई छात्र नेता मौजूद थे। प्राचार्य महोदय ने जल्द से जल्द दोनों समस्या निराकरण का भरोसा दिया संचालन लकी खड़िया ने किया।