लघु उद्योग भारती की हुई बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

Support us By Sharing

लघु उद्योग भारती की हुई बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

बयाना, 17 जून। लघु उद्योग भारती बयाना इकाई की बैठक प्रेम पैलेस में संपन्न हुई। जिसमें जयपुर अंचल के अध्यक्ष सुधीर कुमार, महिला इकाई अध्यक्ष सुनीता शर्मा, सह-कोषाध्यक्ष मनीष जौहरी और राखी पुरोहित अतिथियों के रूप में मौजूद रहे। बैठक में मौजूद व्यापारियों और इकाई पदाधिकारियों ने बयाना रीको क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताया। जिसमें बिजली विभाग द्वारा बिजली के बिलों में लगने वाला फ्यूल चार्ज, ताज ट्रैपएजियम जोन व एनसीआर के नाम पर बेवजह की पाबंदियों और रीको स्टोन इकाइयों से निकलने वाली स्लरी के लिए डंपिंग यार्ड स्थापित करने, इसके अलावा खनिज पर लगने वाली ट्रांजिट पास की बाध्यता को हटाने और दूसरे राज्यों उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में भेजे जाने वाले खनिज पर भी लगने वाली रॉयल्टी का मुद्दा उठाया। मुख्य मुद्दे के रूप में रहे। इस पर जयपुर अंचल के अध्यक्ष ने समस्याओं का निस्तारण करने के लिए केंद्र स्तर तक ले जाने का भरोसा दिया। इस मौके पर बयाना इकाई अध्यक्ष नितिन सिंघल, सचिव केतन बंसल, कोषाध्यक्ष प्रमोद जैन, संरक्षक विष्णु सिंघल व चन्द्रप्रकाश व्यास, चन्द्र प्रकाश कपूर, रोहित अग्रवाल, रामबाबू, बबलू धाकड़, विजय मोहन बंसल, लोकेंद्र गोबरा, कृष्णकांत सिंघल, धर्मेंद्र जैन आदि रीको व्यापारी मौजूद रहे।

P. D. Sharma 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *