लघु उद्योग भारती बयाना इकाई की हुई बैठक


डंपिंग यार्ड बनवाने टीटीजेड व एनसीआर से मुक्त कराए जाने की मांग

बयाना 12 जुलाई। देश के प्रमुख व्यापारिक संगठन लघु उद्योग भारती की बयाना इकाई की बैठक बुधवार दोपहर रीको एरिया स्थित एक फैक्टरी परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता बयाना इकाई अध्यक्ष नितिन सिंघल ने की। सचिव कीर्तन बंसल ने बताया कि बैठक में व्यापारियों ने रीको एरिया स्थित स्टोन इकाइयों से निकलने वाली स्लरी मलबे के निस्तारण के लिए डंपिंग यार्ड बनवाए जाने की मांग उठाई। इसके अलावा भरतपुर जिले को ताज ट्रिपेजियम जोन और एनसीआर की पाबंदियों से बाहर निकालने की मांग उठाई। क्योंकि इससे व्यापारियों को कारोबार संचालन में बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि लाभ कोई नहीं मिल रहा है। अध्यक्ष नितिन सिंघल ने बताया कि टीटीजेड से बाहर निकालने के लिए राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (NEERI) द्वारा वायु प्रदूषण आकलन संबंधी सर्वे के लिए करीब 23 लाख का खर्चा बताया गया है। जिसका आर्थिक भार पॉल्युशन बोर्ड की ओर से व्यापारियों पर डाला जा रहा है, जो कि पूरी तरह से अनुचित है। व्यापारियों ने इस कार्य को राज्य सरकार के द्वारा वहन करने की मांग उठाई। इसके अलावा रीको एरिया में डिस्कॉम की ओर से मीटर एईएन की नियुक्ति कराए जाने की मांग की। बैठक में कोषाध्यक्ष प्रमोद जैन, सचिव केतन बंसल, सतीश नारंग, विष्णु सिंघल, बबलू धाकड़, चंद्रप्रकाश कपूर, राजीव अग्रवाल, मुकेश सिंघल, नवीन सिंघल, कैलाश बंसल, मदन मोहन बंसल, कृष्णकांत सिंघल, रोहित अग्रवाल, संजीव गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now