मैडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक हुई आयोजित, लिये अनेक निर्णय

Support us By Sharing

सी-आर्म सहित अनेक मषीनें खरीदी जायेगी, ट्रोमा में मेडीसन का एक चिकित्सक रहेगा मौजूद

भरतपुर 21 अगस्त। राजस्थान मैडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक सोमवार को तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में नगर विकास न्यास के सभागार में आयोजित हुई। जिसमें आरबीएम चिकित्सालय के लिये सी-आर्म सहित अनेक मशीनें क्रय करने का निर्णय लिया गया साथ ही तय किया गया कि ट्रोमा सेंटर में रात्रि को मेडीसन का एक चिकित्सक आवश्यक रूप से ड्यूटी पर रहेगा।
बैठक में डॉ. गर्ग ने आरबीएम चिकित्सालय में करीब 98 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे सुपर स्पेशलिस्ट भवन के निर्माण के सम्बंध में कार्यकारी एजेंसी के प्रबंधक को निर्देश दिये कि भवन का निर्माण आगामी सितम्बर माह तक आवश्यक रूप से पूरा कर चिकित्सालय को उपलब्ध करा दें ताकि इसका लोकार्पण 16 से 25 सितम्बर के बीच मुख्यमंत्री द्वारा कराया जा सके। उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी गति पर आरएसआरडीसी के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिये कि निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी करें और गुणवत्ता की जांच के लिये नियमित रूप से पर्यवेक्षण करें। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि निःशुल्क दवा वितरण केन्द्रों के समक्ष रोगियों को बैठने के लिये बैंच आदि लगवायें और आरबीएम चिकित्सालय की चार दीवारी की ऊचाई बढाने तथा उसके कटीले तार लगाने के लिये आरएसआरडीसी को पत्र लिखें ताकि कार्य समय पर शुरु हो सके।
बैठक में आरबीएम चिकित्सालय के अस्थि रोग विभाग के लिये एक अतिरिक्त सी-आर्म मषीन क्रय करने का निर्णय लिया गया जिस पर करीब 25 लाख रुपये व्यय होंगें। इसी प्रकार मोर्फोलोजी एनेलाइजर, स्लाइड स्टेनर, स्टाइड मेकर आदि क्रय करने के लिये 31 लाख रुपये क्रय करने की सहमति प्रदान की गई। बैठक में वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन बच्चन सिंह मदरेणा एवं दानदाता राधेश्याम गोयल को समिति का सदस्य बनाने पर सहमति प्रदान की गई। बैठक में आरबीएम व जनाना चिकित्सालय में 10 सुरक्षा गार्ड लेने तथा 10 कम्प्यूटर ऑपरेटर लगाने का अनुमोदन भी किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर लोकबंधु, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, नगर निगम आयुक्त बीना महावर, मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुभाष बंसल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जिज्ञासा साहनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता ओपी किरार, नगर विकास न्यास के अधिशाषी अभियन्ता दुर्गाप्रसाद शर्मा, नगर निगम के अधिशाषी अभियन्ता विजयसिंह चौहान सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
.


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *