पंचायत शिक्षक व विद्यालय सहायकों की बैठक आयोजित

Support us By Sharing

बौंली, बामनवास। आज पंचायत समिति बोली सभागार भवन में जिला अध्यक्ष हेमराज दीक्षित की अध्यक्षता में पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकों की ब्लॉक बॉली की मीटिंग का आयोजन किया गया बौंली ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम गुर्जर लाखनपुर ने बताया की मीटिंग में राज्य सरकार से मांग की है कि राजस्थान संविदा सेवा नियम 2022 में अडॉप्ट हो चुके वर्तमान में कार्यरत पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक जो की पूर्व में 2007 – 2008 में विद्यार्थी मित्र योजना में लगाए गए थे उनको मई 2017 में आपकी सरकार द्वारा पंचायत सहायक योजना में समायोजित कर दिया था तब से हम लगातार संविदा पर कार्यरत है पिछली सरकार ने हमें संविदा सेवा नियम 2022 में अडॉप्ट करके पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक तो बना दिया किंतु हमारे पूर्व अनुभव की संपूर्ण गणना नहीं कर हमें नियमितीकरण की प्रक्रिया से वंचित रख दिया 1,संविदा सेवा नियम 2022 में नियतीकरण करने हेतु आ ए एस पैटर्न में जो 2 वर्ष की छूट 1 वर्ष सत्र 2023 -24 के लिए दी गई थी उसे एक वर्ष और निरंतर बढ़ते हुए 2024- 25 तक जारी रखा जाए 2 ,हमारी पूर्व में दी गई संविदात्मक सेवा यथा विद्यार्थी मित्र के अलावा अन्य अनुभव जो सक्षम अधिकारी डी ई ओ द्वारा जारी किए गए हैं उनको जोड़कर नियमितिकरण की प्रक्रिया प्रारंभ करें मीटिंग में वीर सिंह गुर्जर संतोष दिक्षित प्रदीप खंडेलवाल आशीष जांगिड़ राजेश शर्मा बिहारी लाल बेरवा ने अपने विचार व्यक्त किया


Support us By Sharing