चुनाव को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की बैठक
नदबई, 14 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह कविया ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेते हुए भयमुक्त मतदान कराने व शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा की। बैठक दौरान अतिक्ति पुलिस अधीक्षक ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करते हुए सूचना तंत्र मजबूत करने को कहा। साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मतदान दौरान शांति व्यवस्था रखने व मतदाताओं को जागरुक कर अधिक से अधिक मतदान कराने के निर्देश दिए।
एसडीएम सुशीला मीणा ने सोशल मीडिया पर अफवाहों का ध्यान रखने, चुनाव दौरान आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने व 80 बर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को होम वोटिंग प्रक्रिया के लिए सूची तैयार करने को कहा। साथ ही स्वीप गतिविधियों को जारी रखते हुए नवीन मतदाताओं को जागरुक करने व चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता रखने के निर्देश दिए। बैठक में नदबई पुलिस सीओ हरीराम मीणा, तहसीलदार कैलाश गौतम, थाना प्रभारी कैलाशचंद बैरवा सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।