गंगापुर सिटी |राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) जिला गंगापुर सिटी की मीटिंग राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोतीपुरा में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
बिजेंद्र सिंह खटाना जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश संघर्ष समिति के निर्णयअनुसार शिक्षकों की 25 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदेश भर में आंदोलन किया जा रहा है इसके संदर्भ में दिनांक 12 सितंबर 2024 को जयपुर में आयोजित होने वाली विशाल रैली से पूर्व राजस्थान के सभी जिलों में शिक्षक जागृति यात्रा निकाली जा रही है गंगापुर सिटी जिले में 11 अगस्त 2024 रविवार को प्रवेश करेगी, अधिक से अधिक अध्यापक बंधु जागृति यात्रा में शामिल होकर अपने शिक्षक बंधुओं के हितों की आवाज़ उठाएं।
सोहन लाल गुप्ता का. जिला अध्यक्ष गंगापुर सिटी ने बताया कि 25 सूत्री मांग पत्र में राजस्थान के सभी संवर्ग के शिक्षकों को केंद्र के शिक्षकों के समान सातवां वेतनमान दिलवाया जाए, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सभी शिक्षकों को मूल वेतन का 10% ग्रामीण भत्ता दिया जाए, अध्यापक वरिष्ठ अध्यापक व्याख्याता उप्राचार्य एवं प्रधानाचार्य को संपूर्ण सेवा काल में कुल चार एसीपी का लाभ दिया जाए, व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देते हुए शिक्षा विभाग में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्यरत व्यावसायिक शिक्षको को नियमित किया जाए, शिक्षकों के स्थानांतर हेतु स्थाई व पारदर्शी बनाया जाए, शिक्षकों द्वारा शैक्षिक सेवा निवृत्ति लेने की एवज में उनके द्वारा नामित पुत्र/ पुत्री को अनुकंपा नियुक्ति की भांति राज्य सेवा में नियुक्ति दी जाए, प्रत्येक विद्यालय में आवश्यकता अनुसार सहायक कर्मचारी के पद सृजित किया जाए, शिक्षकों को बीएलओ सहित समस्त गैर शैक्षणिक कार्य से पूर्णत मुक्त रखा जाए,पीईईओ और यूसीईईओ के अतिरिक्त कार्य को देखते हुए उन्हें मूल वेतन का 10% हार्ड ड्यूटी एलाउंस के रूप में दिया जाए, संस्कृत शिक्षा विभाग में शिक्षकों की बकाया डीपीसी शीघ्र की जावे,वाणिज्य गृह विज्ञान कृषि विज्ञान संगीत आदि विषयों में स्नातक एवं बीएड योग्यता धारी तृतीय वेतन श्रंखला शिक्षकों को वरिष्ठ अध्यापक के पद पर पदोन्नति नहीं की जाये, 2004 के बाद नियुक्त शिक्षकों की एनपीएस में जमा राशि को जीएफ खातों में जमा करवाया जाए,शिक्षकों को रविवार तथा अन्य राजपत्रित अवकाश में ड्यूटी देने की एवज में क्षतिपूर्ति अवकाश दिए जाने का प्रावधान किया जाए, शिक्षकों के साथ होने वाली मारपीट, हत्या जैसी घटनाओं को रोकने के लिए शिक्षक सुरक्षा अधिनियम बनाया जाए, शिक्षकों की ऑनलाइन निर्भरता को देखते हुए प्रतिमाह रुपए 1000 इंटरनेट व एंड्रॉयड फोन भत्ता दिया जाए और अन्य मांग प्रस्तुत की गई।
मीटिंग में राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के प्रांतीय शैक्षिक प्रकोष्ठ सचिव महेश जैन, जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह खटाना, का.जिलाध्यक्ष सोहनलाल जी गुप्ता, रामबाबू शर्मा,हनुमान शर्मा, गोपाल लाल गुप्ता और शिक्षक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.