राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) उप शाखा वजीरपुर की मीटिंग आयोजित 


गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा, 8 मई। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) उप शाखा वजीरपुर की मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके मीटिंग आयोजित की गई।  मीटिंग में शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की। उ. मा. विद्यालयों में पद स्वीकृत नहीं होने की वजह से अध्यापकों का वेतन आहरित नहीं किया जा रहा है। जबकि उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत हुए 2 वर्ष से अधिक हो गए हैं। व्याख्याताओं को वेतन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। चार-पांच महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। कर्मोन्नत विद्यालयों में व्याख्याता एवं वरिष्ठ अध्यापक के पद रिक्त चल रहे हैं। इस संबंध में निदेशक महोदय को पत्र लिखकर के मांग किया जाना चाहिए कि उन विद्यालयों में गेस्ट फैकेल्टी के रूप में अध्यापकों को लगाने का पीईईओ/प्रधानाचार्य को अनुमति प्रदान की जावे। 2008 में लगे प्रबोधक और तृतीय श्रेणी शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करते हुए स्थाईकरण दिनांक से मूल वेतन 11170 की स्थान पर 12900 दिया जावे। शिक्षकों के सभी संवर्गों की पदोन्नति जुलाई माह से पूर्व की जावे तथा पीडी मद के कार्मिकों को वेतन भुगतान हेतु एक मुक्त वार्षिक बजट जारी किया जावे। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पदस्थापन शीघ्र किया जावे। स्कूल कंपोजिट ग्रांट, वार्षिक उत्सव, कैरियर मेला जैसे विभिन्न मद का बजट जुलाई माह में आवंटित किया जावे। ग्रीष्म अवकाश में अध्यापक को प्रतियोगी परीक्षा में लगाने पर पीएल का लाभ दिया जाए।

यह भी पढ़ें :  प्रमोद तिवाड़ी श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ के सूरौठ तहसील अध्यक्ष नियुक्त 

प्रदेश मंत्री सोहन लाल गुप्ता ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडोली में सत्य प्रकाश मीणा प्रधानाचार्य एवं सतीश चंद्र मीणा वरिष्ठ सहायक और स्टाफ साथियों ने गांव के भामाशाह के सहयोग लेकर विद्यालय भवन का जो विकास किया है उसके लिए सभी स्टाफ साथियों को धन्यवाद दिया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय ने बताया कि बडोली ग्राम वासियों ने विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे, सभी कमरों की छत और जितनी भी टूट थी सभी की मरम्मत करवाने में सहयोग दिया है। इस अवसर पर सोहन लाल गुप्ता ने प्रधानाचार्य महोदय से कहा कि यह विद्यालय पूरे ब्लॉक में एक जन सहयोग के स्तर में बहुत ही आगे है। यह सब स्टाफ साथियों की लगन का ही परिणाम है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश गुर्जर, उप शाखा कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, सोहनलाल गुप्ता, सत्यप्रकाश मीना(प्रधानाचार्य),अनवार अहमद, वकील अहमद, दीपक शर्मा, नरेंद्र कुमार गुप्ता एवं और शिक्षक बंधु उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now