मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर, 31 अगस्त। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक गुरूवार को संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवर मल वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में संभागीय आयुक्त ने कहा कि 1 अक्टूबर, 2023 की अर्हता के आधार पर मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन के बाद संभागीय आयुक्त भरतपुर की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने मतदाता सूचियों की सीडी दलों के प्रतिनिधियों को सौंपी।
संभागीय आयुक्त ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि त्रुटि रहित मतदाता सूची का निर्माण होना अति आवश्यक है क्योकि इसी के आधार पर मतदान होगा। इसके लिए उन्होंने दलों के प्रतिनिधियों को बूथ लेवल एजेन्टों के माध्यम से सूची की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों की सूची प्राप्त कर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी कमजोर वर्ग का मतदाता मतदान करने से वंचित न रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्हांेने कहा कि इस बार 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए डाकमतपत्र की सुविधा की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर, 2023 को होगा। उन्होंने कहा कि आगामी 1 अक्टूबर को जिस व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होगी, वह मतदाता अभी इस सूची में नाम अंकित करवाने हेतु आवेदन करें। इसके लिए दावे तथा आपत्ति 19 सितम्बर, 2023 तक प्रस्तुत की जा सकती है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत 9 सितम्बर को शहरी क्षेत्रों में वार्ड सभा व ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभाओं का आयोजन कर बूथ लेबल अधिकारी मतदाता सूची को पढ कर सुनायेगा। उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथ लेवल असिस्टेंट (बीएलए) नियुक्त कर इन्हें भी विशेष शिविरों में उपस्थित रहने के लिए कहा। पुनरीक्षण अभियान के तहत निर्वाचन विभाग द्वारा 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के नाम शत-प्रतिशत मतदाता सूची में जोडने के लक्ष्य प्रदान किए। जिले में वर्तमान में 9 लाख 97 हजार 234 मतदाता है। मतदान केन्द्रों की संख्या 957 है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण के दौरान गंगापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 मतदान केन्द्र में वृद्धि हुई है तथा 14 मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन किए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने तथा संशोधन सम्बन्धी अधिकांश आवेदन वोटर्स हैल्पलाईन एप या वोटर्स पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन ही प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची निर्वाचन विभाग, राजस्थान की बेवसाईट पर अपलोड कर दी गई है। कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम निर्वाचन विभाग की बेवसाईट पर जाकर खोज कर सकता है। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि मतदाता सूची में नाम जोडने सम्बन्धी आवेदन प्रस्तुत करते समय सम्बन्धित कॉलम में अपना यूनिक मोबाइल नम्बर आवश्यक रूप से अंकित करें ताकि मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज होने पर वह अपना ई-ईपिक डाउनलोड कर सकें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से इसमें सहयोग करने की अपील की।
इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से उनके सुझाव भी लिए गए तथा फर्जी मतदाता संबंधी जानकारी प्रशासन को उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया।
बैठक में डीसीसी के अध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर, उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बलवीर सिंह, डीसीसी के मस्तराम गुर्जर, जिला सचिव सीपीआई रामगोपाल गुणसरिया सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.