जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व से जुड़े व जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित


राजस्व से जुड़े विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा कर लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

अतिक्रमण व अवैध खनन को सख्ती से रोकने व एफआईआर दर्ज कराने सहित दिए अन्य आवश्यक दिशा निर्देश

भीलवाडा। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा कि जिले में बजट घोषणाओं से जुड़े भूमि आवंटन के शेष प्रकरणों का त्वरित प्रभाव से निस्तारित करें। काफी समय से लंबित राजस्व से जुड़े प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण करें। निरंतर रूप से राजस्व कोर्ट लगाकर फाइलों के जल्द निस्तारण करने का प्रयास करे। जिला कलेक्टर संधू मंगलवार को राजस्व विभाग की कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में राजस्व अधिकारियो निर्देशित कर रहे थे ।

जिला कलेक्टर ने सहायता शाखा के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इनका जल्द निस्तारण करें ताकि परिवादियों को राहत मिल सके।

जिला कलेक्टर ने बैठक में राजस्व से जुड़े विभिन्न प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा की । जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को राजस्व से जुड़ी समस्याएं पूछी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए ।

उन्होंने जिले में वर्तमान राजस्व मुकदमो की स्थिति पर चर्चा की एवं लंबित मामलों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए ।

उन्होंने अतिक्रमण,अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि अवैध अतिक्रमण सख्ती से हटाया जाए साथ ही अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर निरंतर रूप से प्रभावी कार्रवाई कर सख्ती से रोका जाए ।
उन्होंने संपर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रकरणों के प्रभावी एवं समयबद्ध रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों से विभिन्न विभागों से संबंधित भूमि आवंटन के प्रस्तावो की स्थिति की जानकारी ली एवं लंबित प्रस्तावों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए ।
उन्होंने बैठक में न्याय शाखा, भू अभिलेख , राजस्व शाखा सहित अन्य अहम मुद्दों की समीक्षा कर बेहतर प्रगति के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :  संभागीय आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा, यूआईटी ओएसडी चिमनलाल मीणा, उपखंड अधिकारी दिव्यराज चुंडावत सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं वीसी से जिले के समस्त उपखंड अधिकारीगण एवं तहसीलदार मौजूद रहे ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now