हरि शेवा उदासीन आश्रम में गुरुओं का वार्षिक वर्सी उत्सव निमित्त सेवादारियों की बैठक सम्पन्न

Support us By Sharing

हुई विविध सेवा कार्यो पर चर्चा

भीलवाड़ा|हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के आराध्य सतगुरूओं बाबा हरिराम साहेब एवं बाबा गंगाराम साहेब का वार्षिक उत्सव 6 से 9 जुलाई तक मनाया जायेगा। संत राजाराम ने बताया कि सदैव की भांति इस वर्ष की यह चार दिवसीय सतगुरूओं का वर्सी उत्सव उत्साह उमंग एवं श्रद्धा से मनाया जायेगा। इस वार्षिकोत्सव के निमित्त सेवादारियों की बैठक का आयोजन आश्रम में महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सान्निध्य में किया गया। आश्रम के संत गोविन्दराम ने बताया कि दिनांक 6 जुलाई एकम तिथ को परम् पूजनीय श्री 108 बाबा हरिराम साहेब जी का 77वां एवं 9 जुलाई चौथ तिथ को परम् पूजनीय श्री 108 बाबा गंगाराम साहेब जी का 28वां वार्षिक वर्सी उत्सव है। जिसके निमित्त आश्रम में सेवादारियों की एक विशेष बैठक में सभी शेवाधारियो को वार्षिक वर्सी उत्सव में व्यवस्था के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में चर्चा पश्चात् विविध सेवा कार्य यथा कोठार सेवा, दूध सब्जी लाने की सेवा, चाय सेवा, जल सेवा, संतो की सेवा, चरण पादुका की सेवा, भोजन वितरण, भण्डार बनाने, संतो व अतिथियों को लाने ले जाने, पत्रक वितरण, संतो व भक्तो के आवास व्यवस्था इत्यादि सेवा समितियां बनाई गई। आशीर्वचन के रूप में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने सभी सेवादारियों को सेवा – सुमिरन की इस हरि-गंगा में सदैव की भांति सेवा व सुमिरन करते रहने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर आश्रम के संत मयाराम, ब्रह्मचारी इंद्रदेव, सिद्धार्थ, कुणाल, मिहिर, सचिव हेमंत वच्छानी, अंबालाल नानकानी, हीरालाल गुरनानी, हेमनदास भोजवानी, परमानन्द गुरनानी, वीरूमल पुरूसवानी, पुरूषौत्तम परियानी, रमेश नेभवानी, गोपाल नानकानी, वासु मोतियानी, ईश्वर कोडवानी, ईश्वर आसनानी, राजकुमार खोतानी, इन्द्र आवतानी, मोटूमल टिक्यानी, लखू केसवानी सहित हँसगंगा हरि शेवा भक्त मंडल के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।


Support us By Sharing