कुशलगढ़ नगर और क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर सामाजिक संगठन और लोगों की बैठक


कुशलगढ़|आज पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह तंवर के निवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने करणी सिंह राठौड के निवास पर कुशलगढ़ नगर और क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर सामाजिक संगठन और लोगों की बैठक लेकर कुशलगढ़ नगर और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली राज्यपाल महोदय को नगर वासियों ने समस्या बताते हुए बताया कि कुशलगढ़ से 13 किलोमीटर दूर 8 लाइन हाईवे निकाला हुआ है कुशलगढ़ की जनता को 13 किलोमीटर की सड़क कि हालत खराब और जर्जर हो रही है जिसको एट लाइन हाईवे तक नई सड़क बनाने की मांग की इसी प्रकार कुशलगढ़ से गुजरात सीमा तक सड़क खराब हो रही है जिसको भी नहीं सड़क बनाने की मांग रखी क्षेत्र में जनता जल योजना की जो टकिया बनाई गई है उनसे क्षेत्र में पानी मिल रहा है या नहीं इसकी भी जानकारी प्राप्त की और राज्यपाल ने नगर और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में लिखित में देने को कहा है जिससे क्षेत्र की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बैठक में पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर ओम पालीवाल करणी सिंह राठौड़ भाजपा जिला उपाध्यक्ष लीला पडियार नगर मंडल अध्यक्ष रेखा जोशी हकरु मईडा गोविंद सिंह राव कैलाश मीणा दीपसिंह वसुनिया सूर्य सिंह लबाना एडवोकेट मनोज चौहान नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र अहारी पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र सेठिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सोहनलाल राहुल सोनी दिलीप टेलर महावीर कोठारी नरेश गादीया दिलीप पटेल राजेश सोलंकी सरदार सिंह भुर्जी भाई देवीलाल रितेश गादीया रिंकू पंड्या नितिन सोलंकी सुनील शर्मा ललित गोलछा सहित कई नगर वासी और सामाजिक संगठन के लोग राज्यपाल महोदय को नगर और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now