राजकीय अनुज्ञाकारी शराब ठेकेदारों की बैठक सम्पन्न


भीलवाड़ा जिला कार्यकारिणी घोषित

राजस्थान शराब ठेकेदार यूनियन (रजि.) ने भरी हुंका, सरकारी शोषण नहीं सहेंगे ठेकेदार

संरक्षक सुंदरलाल सुवालका, जिलाध्यक्ष भारत सुवालका ईरास, महासचिव कैलाश खटीक मांडल मनोनित

भीलवाड़ा। राजस्थान शराब ठेकेदार यूनियन (रजि.) के प्रदेशाध्यक्ष पंकज धनखड की अध्यक्षता में भीलवाड़ा जिले के राजकीय अनुज्ञाकारी शराब ठेकेदारों की बैठक सुवालका छात्रावास आजाद नगर में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष पंकज धनखड़ ने सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व शराब ठेकेदारों से मिल रहा है। उसके बावजूद अनावश्यक पेलन्टी लगाकर ठेकेदारों का आर्थिक शोषण किया जा रहा हैं। पुलिस विभाग द्वारा भी सरकारी शराब की दुकानों पर बेवजह हस्तक्षेप करने का मुद्दा भी ठेकेदारों ने उठाया। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष भारत सुवालका ने शराब ठेकेदारों के हितों के लिए, एकजूट होकर आंदोलन करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में उपस्थित ठेकेदारों की सर्वसम्मति से भीलवाड़ा शराब ठेकेदार यूनियन का गठन किया गया। जिसमें सुंदरलाल सुवालका संरक्षक, भारत सुवालका ईरास जिलाध्यक्ष एवं गोपाल सुवालका शाहपुरा उपाध्यक्ष व महासचिव कैलाश खटीक मांडल, सचिव सुरेश सुवालका आरजिया को मनोनीत किया गया है। साथ ही सभी तहसीलों में ब्लॉक अध्यक्ष भी बनाए गए।


यह भी पढ़ें :  राजस्थान में सघनता से किया जा रहा है पर्यटन का ढांचागत विकास - दिया कुमारी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now