शिक्षक संघ अम्बेडकर शाखा लाखेरी व इन्द्रगढ़ की बैठक सम्पन्न


शिक्षक संघ अम्बेडकर शाखा लाखेरी व इन्द्रगढ़ की बैठक सम्पन्न

लाखेरी 7 अक्टूबर। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर शाखा लाखेरी व इंद्रगढ़ की बैठक स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल लाखेरी में संपन्न हुई।
इंद्रगढ़ सभा अध्यक्ष अमर सिंह बैरवा ने बताया कि शाखा लाखेरी एवं इंद्रगढ़ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में शाखा इंद्रगढ़ व लाखेरी के अलावा जिला कार्यकारिणी, संभाग कार्यकारिणी एवं प्रदेश पदाधिकारी सहित बूंदी जिले के पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिन्होंने लाखेरी इंद्रगढ़ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केशोरायपाटन चंद्र प्रकाश मेघवाल, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मोहन लाल बड़ोदिया शिक्षा सहायक निदेशक सीडीओ कोटा, विशेष आमंत्रित अतिथि रोहिताश कटिया पूर्व जिला अध्यक्ष बीकानेर, राम शंकर बड़ोदिया अध्यक्ष अंबेडकर कल्याण परिषद लाखेरी, पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी हंसराज वर्मा, पईईईओ दौलतपुरा बनवारी लाल डूडी, प्रधानाचार्य रमेश चंद्र वर्मा, उप प्रधानाचार्य राकेश बैरवा, बाबूलाल मेहरा कोषाध्यक्ष अंबेडकर कल्याण परिषद, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश जिंदल, जिला अध्यक्ष राजाराम मेघवाल, प्रदेश संगठन मंत्री सुखदेव बैरवा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय संस्था प्रधान एवं प्रधानाचार्य मुकेश कुमार मीणा ने की।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश मेघवाल का स्वागत शाखा लाखेरी एवं इंद्रगढ़ द्वारा माला पहनाकर साफा बंधवाकर डॉ बाबा साहेब अंबेडकर का मोमेंटो भेट कर किया गया। गौरतलब है कि मेघवाल इसी माह सेवानिवृत होने वाले हैं मेघवाल ने शिक्षकों की वाजिब समस्याओं का निस्तारण किए जाने का वायदा किया।
डॉक्टर बडोदिया ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर विस्तार से चर्चा की। सैकड़ो राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के सदस्यों के साथ ही देवराज मीणा कार्यवाहक प्रधानाचार्य ईश्वर नगर लाखेरी, वरिष्ठ अध्यापक भंवर लाल बैरवा सहित अनिल कुमार बैरवा, सुनील कुमार शर्मा कंप्यूटर अनुदेशक, बाबूलाल सैनी वरिष्ठ अध्यापक, विजयपाल सिंह अध्यापक, अनिल कुमार बैरवा, मिंटू कुमार, अजय कुमार, नरेंद्र वर्मा, हरकेश बैरवा इत्यादि उपस्थित रहे।
शाखा लाखेरी के अध्यक्ष पृथ्वी लाल मीणा द्वारा लाखेरी शाखा की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया एवं समस्त अतिथियों का स्वागत सत्कार किया एवं संगठन के विस्तार पर चर्चा की। शाखा मंत्री लाखेरी हंसराज बैरवा ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। शाखा अध्यक्ष इंद्रगढ़ गोपाल महावर ने कार्यक्रम में पधारे हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में तालेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष जय लाल बैरवा प्रदेश संगठन मंत्री सुखदेव वर्मा बूंदी ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र बैरवा हरिप्रसाद बेरवा, कोषाध्यक्ष रहीश मोहम्मद व अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी परमजीत बैरवा हरिप्रसाद बैरवा इत्यादि उपस्थित रहे। मंच संचालन सुरेश जिंदल ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now