आदिवासी दिवस की तैयारियों को लेकर आदिवासी मीणा समाज की मीटिंग सम्पन्न
दिनांक 16 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री सलाहकार, गंगापुर सिटी विधायक एवं आदिवासी मीना सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामकेश मीना के नेतृत्व में आगामी 9 अगस्त 2023 को आदिवासी दिवस की तैयारियों को लेकर आदिवासी मीणा समाज की एक मीटिंग विजय पैलेस, गंगापुर सिटी में आयोजित की गई जिसमें हजारों की संख्या में आदिवासी मीणा समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
मीटिंग की शुरूआत मुख्यमंत्री सलाहकार, गंगापुर सिटी विधायक एवं आदिवासी मीना सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामकेश मीना ने बिरसा मुण्डा जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की।
मीटिंग में आदिवासी मीणा समाज के प्रबुद्धजनों ने अपने-अपने विचार रखे जिसमें 9 अगस्त 2023 को आदिवासी दिवस के मौके पर डिबस्या रोड़ पर स्थित मीन भगवान के मंदिर पर मीन भगवान की महाआरती कर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें लोक गायन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही समाज के प्रतिभाशाली प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम तथा जल संरक्षण एवं पर्यावरण बचाव के लिए विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी में 1,00,000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया जो कि सड़कों के किनारे, चारागाह भूमि, पंचायत भवन, सरकारी विद्यालय एवं सार्वजनिक स्थान पर लगाये जायेंगे। आदिवासी समाज मूल रूप से प्रकृति से जुड़ा हुआ समाज है जो प्रकृति एवं जमीन के संरक्षण हेतु वृक्षारोपण करता आ रहा हैं।
आगामी 9 अगस्त 2023 को आदिवासी दिवस के मौके आदिवासी समाज के महिला-पुरूष, युवा व बच्चे अपनी मूल वेशभूषा में अधिक से अधिक संख्या में डिबस्या रोड़ पर स्थित मीन भगवान मंदिर पर पधारकर विश्व आदिवासी दिवस के भव्य आयोजन को सफल बनावें।
इस अवसर पर आदिवासी समाज के मीना बड़ौदा सरपंच प्रेमसिंह मीना, मैड़ी सरपंच हरि मीना, खण्डीप सरपंच किरोड़ी मीना, बडौली सरपंच सुरेश मीना, बगलाई सरपंच अमरसिंह मीना, आस्ट्रोली सरपंच गिर्राज मीना, पीलौदा सरपंच किरोड़ी, प्रत्येक गांव के पंच-पटेल एवं समाज के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।