आदिवासी आरक्षण मंच की मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में बैठक

Support us By Sharing

कुशलगढ़|आदिवासी आरक्षण मंच की बैठक मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में बैठक रखी गई। बैठक में विद्यार्थियों से संवाद करते हुए ABVP के जिला प्रमुख केसर सिंह डामोर ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में 24 नवंबर 2024 रविवार को गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा के खेल स्टेडियम में विशाल जनसमर्थन महारैली में शामिल होने के लिए गांव-गांव ढाणी ढाणी तक संपर्क अभियान से जोड़ने के लिए आह्वान किया गया ।बैठक में प्रोफेसर कमलकांत कटारा ने बताया की कोटे में कोटा पृथक आरक्षण जनजाति वर्ग के 12% में से टीएसपी क्षेत्र में 6.5% आरक्षण दे दिया जाता है तो टीएसपी क्षेत्र के विद्यार्थियों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर के प्रशासनिक अधिकारी तक काफी ज्यादा मात्रा में टीएसपी क्षेत्र में जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों का होगा जनजाति वर्ग के सैकड़ो घरों के अंदर नया सवेरा होगा।अगर यह आरक्षण अभी लागू नहीं होता है तो आने वाले समय में लागू होने की संभावना भी समाप्त हो जाएगी वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार टीएसपी क्षेत्र के लोगों की मांगों के अनुसार सरकार की मंशा स्पष्ट नजर आ रही है की कोटा में कोटा आरक्षण वंचितों में वंचितों को दिया जाए इसलिए समस्त विद्यार्थियों को किसी भी परिस्थिति में इस महारैली के अंदर शामिल होना चाहिए आज टीएसपी क्षेत्र में मेडिकल सेवाओं में पृथक कोटे में कोटा आरक्षण है जिसकी वजह से टीएसपी क्षेत्र में कम से कम 2000 से ज्यादा जनजाति वर्ग के डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं ।उसी की तर्ज पर अगर RAS भर्ती में भी आरक्षण लागू कर दिया जाता है तो आज तक मात्र टीएसपी क्षेत्र में चार लोग ही प्रशासनिक अधिकारी बने हैं अगर यही कोटे में पृथक कोटा लागू कर दिया जाता हैं तो UG और PG मेडिकल , जेट, वेटनरी, इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्रवेश आदि की तर्ज पर ,, RAS भर्ती, कॉलेज लेक्चर, स्कूल व्याख्याता आदि अन्य बड़ी बड़ी भर्तियों में कोटे में कोटा लागू होने पर हर भर्ती प्रक्रिया में 1000 की भर्ती में 60 पद TSP क्षेत्र में जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगे जो वर्तमान में शून्य प्रतिशत हैं। राज्य प्रशासनिक सेवाओं में टीएसपी क्षेत्र से भील जनजाति का प्रतिधितित्व वर्तमान में शून्य प्रतिशत हैं। कॉलेज व्याख्याता भर्ती हर दो वर्ष में जारी की जाति है जिसमें TSP क्षेत्र में जनजाति के एक या दो पद ही भरे जाते हैं बाकी समस्त पद लगभग 1000 की भर्ती के 120 पद मीणा जनजाति से भरे जाते हैं। अगर कोटा में कोटा किया जाता है तो भील जनजाति से भी लगभ 2000 के वैकेंसी में 120 से ज्यादा पद भील जनजाति को मिलेंगे और भील जनजाति से 120 से ज्यादा प्रोफेसर बनेंगे। वैसे ही कृषि विभाग में कॉलेज में प्रवेश के लिए जेट परीक्षा को पास नहीं करने पर एडमिशन नहीं होता था आज कोटा में पृथक कोटा किया गया जिसकी वजह से आज टीएसपी क्षेत्र से काफी विद्यार्थी जेट क्वालीफाई करके बीएससी करते हैं। देवदा साथ सरपंच प्रतिनिधि अशोक देवदा ने बताया कि अधिक से अधिक विद्यार्थी गांव गांव जाकर के प्रसार करें और हर ग्राम पंचायत से एक-एक गाड़ी 24 नवंबर 2024 को विशाल जनसमर्थन महारैली में शामिल होने की कोशिश की जाए। बैठक में लक्की खड़िया, दोलसिंह डामोर, महेंद्र राणा ,दौलत सिंह डामोर ,निलेश बारिया, प्रेम सिंह कटारा, महेश डिंडोर, राजेश लकी खड़िया , लतिका राणा शिल्पा सुरावत, लता रावत, पायल राणा ,राजेश ,राहुल भाबोर रोबिन ,प्रेम सिंह , कालू सिंह ,सीमा मछार ,दिवला डामोर, लता डामोर ,आयुष कटारा ,निरमा हंसा ,राजपाल विशाल ,रोहित मईडा, प्रेम सिंह निनामा ,रोहित डामोर,देवीलाल डामोर, अरविंद मईडा,काली गरासिया, सुनीता गरासिया ,नाइनैश गरासिया सुनीता गरासिया ,अर्चना सुरावत अस्मिता डामोर ,सैकड़ो विद्यार्थी मौजूद थे।ये जानकारी ABVP के जिला प्रमुख केसर सिंह डामोर ने दी।


Support us By Sharing