रामजन्मोत्सव को लेकर ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों की बैठक अयोजित


भरतपुर|आगामी 6 अप्रैल को भरतपुर में निकाली जाने वाली श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा को लेकर ब्राह्मण समाज के सभी संगठनों की बैठक परशुराम मंदिर पर आयोजित हुई जिसमें ब्राह्मण समाज की ओर से भव्य झांकी निकालने का निर्णय लिया गया । ब्राह्मण सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष व बरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में तय किया गया कि आगामी 6 अप्रैल को चांदपोल गेट के सामने स्थित परशुराम मंदिर पर सभी ब्राह्मण समाज के लोग दोपहर 2 बजे एकत्रित होंगे और एकरूपता के साथ परिधान व साफा धारण कर झांकी के साथ चलेंगे । इस मौके पर श्री राम जन्मोत्सव की शोभायात्रा के पोस्टर का भी विमोचन किया गया ! इस दौरान भगवान परशुराम जी व महायज्ञ की भव्य झांकी सजाकर शोभायात्रा में शामिल करने का निर्णय लिया गया । बैठक में ब्राह्मण सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष कौशलेश शर्मा, विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सुशील पाराशर, टेक्नोलॉजी पार्क के निदेशक आलोक शर्मा, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री डॉ दयाचंद पचौरी, विप्र फाउंडेशन युवा के प्रदेश अध्यक्ष इंदुशेखर शर्मा, प्रदेश महामंत्री देवाशीष भारद्वाज, ब्राह्मण महासभा के महामंत्री जीवनलाल शर्मा, ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रवक्ता शिवकुमार वशिष्ठ गुड्डा,रविंद्र मोहन शर्मा, प्रभु दयाल कटारा,मदन गोपाल शर्मा, दिनेश चंद्र शर्मा, देवकीनंदन शर्मा, अशोक शर्मा सारस, नेमीचंद मुदगल, भूपेंद्र शर्मा,विष्णु दत्त शर्मा ,राजेंद्र जति, बृज किशोर शर्मा, गंगाराम पाराशर, प्रिंस शर्मा ,अनिल भारद्वाज, हेमंत उपमन, राजू पंडित , माधव भारद्वाज, बनवारी लाल शर्मा, लालचंद शर्मा, दुष्यंत शर्मा, पवन पाराशर, सुरेश शर्मा आदि विप्र समाज के लोग मौजूद रहे । संचालन सुशील पाराशर ने किया । आभार इंदुशेखर शर्मा ने व्यक्त किया ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now