शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर पुष्पांजलि के बाद सभा आयोजित


बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। आज दिनांक 28 सितंबर 2024 को जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट के सामने जन्मदिवस शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर पुष्पांजलि के बाद आयोजित सभा को रामगोपाल गुणसरिया रईस अहमद अंसारी कांजी मीणा किसान नेता ने भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला साथ ही पूंजीवादी साम्राज्यवाद सांप्रदायिक ताकतों से सचेत रकर मजदूर किसानों छात्र नौजवानों महिलाओं को संघर्ष करना चाहिए ओर विभिन्न संगठनों ने धरना देकर बिजली की सिक्योरिटी राशि नाम पर अवैध वसूली रोकने बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में सभी को शिक्षा रोजगार की गारंटी के लिए बढ़ती हुई महंगाई रोकने के लिए मजदूरों को न्यूनतम वेतन ₹700 प्रतिदिन वह सभी को रोजगार देने अति आवश्यक सेवाएं चिकित्सा शिक्षा यातायात रेलवे आदि का निजीकरण बंद करने किसानों को आपदा में राहत देने एवं स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने विद्यालयों के नामांकरण स्वतंत्रता सेनानियों के नाम करने सवाई माधोपुर को संभाग मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर धरना में प्रदर्शन किया और माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रामगोपाल गुणसरिया राजस्थान किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा रईस अहमद अंसारी राजस्थान खेत मजदूर के जिला अध्यक्ष भरत लाल मीणा खेत मजदूर की नेता शबनम बानो और बताओ प्रगतिशील महिला फेडरेशन की अंजना करण कंचन देवी महावर अनीता देवी बेरवा भरोसी ललित सेन और राजस्थान किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष रामजीलाल मीणा बद्री पटेल मीठालाल मीणा सियाराम मीणा दुर्गा लाल बेरवा से सहमजदूर निर्माण यूनियन के अध्यक्ष छोटू लाल बेरवा ओमप्रकाश वर्मा दुर्गा लाल बेरवा शंकर लाल मीणा किसान नेता


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now