मिशन “हम भारत के ब्राह्मण” के तहत ब्राह्मण एकता एवं उत्थान को लेकर बैठक आयोजित
भरतपुर, 15 जून 2023 | मिशन “हम भारत के ब्राह्मण” के तहत गुरूवार प्रात: सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों की जयपुर से पधारे हुए योगेश्वर नारायण शर्मा के मुख्य आतिथ्य में एसडीएस पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय बी नारायण गेट भरतपुर में बैठक संपन्न हुई | बैठक में समाज के सभी न्यातों के प्रबुद्ध जनों ने भाग लेकर, सक्रिय और शक्तिशाली राजनीतिक भागीदारी का संकल्प लिया | बैठक में ब्राहमण समाज के प्रति व्याप्त नकारात्मक भावना का राजनीतिक रूप से सामना करने की आगामी योजना बनाई गई | समाज के प्रतिनिधियों ने आगामी विधानसभा चुनावों में दोनों बड़ी पार्टियों द्वारा ब्राह्मण बाहुल्य अनारक्षित सीटों पर ब्राह्मण चेहरों को टिकट देने तथा ब्राह्मण मुख्यमंत्री घोषित करने की मांग रखी | ब्रह्म चेतना को जागृत करने के मिशन को लेकर संपूर्ण राजस्थान में भ्रमण पर निकले जयपुर के योगेश्वर नारायन शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए | जयपुर से पधारे हुए मुख्य अतिथि योगेश्वर नारायण शर्मा, डॉ.एस.एस.सेवदा, संजय तिवारी, रमाकांत शर्मा का विद्यालय संचालक प्रदीप शर्मा की ओर से स्वागत सम्मान किया गया | बैठक में समन्वयक योगेश्वर नारायन शर्मा ने कहा कि पिछले 75 वर्षों से ब्राह्मण समाज पिछड़ता जा रहा है इसके लिए समाज का राजनीतिक रूप से सुदृढ़ होना बहुत जरूरी है राज्य के सभी 33 जिलों, तहसील व पंचायत स्तर पर समाज की बैठक कर आगामी विधानसभा चुनावों में जो पार्टी ब्राह्मण समाज का प्रमुखता देगी उसी को समाज समर्थन देगा | जो विधानसभा सीट ब्राह्मण बाहुल्य हैं तथा अनारक्षित हैं उन पर समाज के उम्मीदवार को टिकट दिया जानी चाहिए | इस अवसर पर श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने बताया कि विभिन्न न्यातों एवं संगठनों में विभक्त ब्राह्मण समाज को, अपनी चौथी पीढ़ी को बचाने के लिए अब एक होना पड़ेगा| इसके लिए अभी से जनचेतना जागृत करनी होगी, हमें अपने अधिकारों के लिए मुखर व निडर होकर बोलना चाहिए | सभी ब्राह्मण संगठन के नेतृत्वकर्ताओं में सच को सच और झूठ को झूठ बोलने की क्षमता होनी चाहिए | उन्होंने बैठक में ब्राह्मण एकता पर जोर देते हुए कहा कि ब्राह्मण वर्ग को अन्य वर्गों का भी भावनात्मक समर्थन हासिल करना चाहिए | इस अवसर पर भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी ने कहा कि हमें अपने समाज के नौजवानों को इस बात के लिए प्रेरित करना होगा कि वे भगवान श्री परशुराम की शक्ति व उनके संस्कारों का, सोशल मीडिया पर उत्तेजना पूर्ण व्यवहार करने व आक्रोशित रूप देने से बचें | इससे ब्राह्मण समाज के प्रति अन्य समाजों के व्यवहार में समरसता पैदा होगी | इस अवसर पर केदारनाथ पाराशर, डॉ. सुशील पाराशर, एडवोकेट मनोज भारद्वाज ने भी अपने विचार व्यक्त किए | बैठक में कटारा, पाराशर, हल्देनियां, तिवारी, मुद्गल सौभरेय,आदि दुबे, बागडी, सारस्वत,उपमन, सनफ दीक्षित, सनाढ्य, चतुर्भुज, अचोलिया, सैंमरा चौबे, लवानियां आदि अनेक न्यातों के ब्राह्मण प्रतिनिधियों ने भाग लिया | इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी, श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा, समता आंदोलन के जिलाध्यक्ष केदार नाथ पाराशर, सेवानिवृत्त उपनिदेशक हरीशचंद शर्मा, सेवानिवृत्त विकास अधिकारी इंजी. राजेंद्र दंडोतिया, विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सुशील पाराशर, एसडीएस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप शर्मा, समाजसेवी कर्मप्रिय शर्मा, श्री ब्राह्मण सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारीलाल शर्मा, रेसा (वीपी) के सह संयोजक बाबूलाल कटारा, गिरधारी लाल शर्मा, गिरीश कुमार शर्मा, एडवोकेट मनोज भारद्वाज, त्रिलोकनाथ शर्मा, रामेश्वरदयाल शर्मा, मुकेशचंद पांडे, समाजसेवी अशोक शर्मा आदि अनेक न्यातों के काफी संख्या में प्रतिनिधि मौजूद रहे | आगन्तुक सभी अतिथियों एसडीएस पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय भरतपुर के संचालक प्रदीप शर्मा ने आभार व्यक्त किया |
P. D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.