बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर, 21 नवंबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला उपभोक्ता मंच सवाई माधोपुर की अध्यक्ष कीर्ति जैन के साथ जिला उपभोक्ता मंच में लंबित उपभोक्ता मामलों के आपसी सुलह एवं समझाइश के माध्यम से अधिकाधिक निस्तारण के संबंध में बैठक आयोजित हुई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने जिला उपभोक्ता मंच की अध्यक्ष कीर्ति जैन को अधिकाधिक उपभोक्ता प्रकरणों को चिन्हित कर राष्ट्रीय लोक अदालत में रैफर करवाने, रैफर किए गए प्रकरणों में प्री-काउंसलिंग शिविर आयोजित करने तथा कोई कठिनाई महसूस होने पर ऐसे मामलों को तत्काल अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संज्ञान में लाने के संबंध में निर्देश प्रदान किए गए, ताकि कठिनाई का निवारण कर अधिक से अधिक मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किया जा सके।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।