सवाई माधोपुर, 21 अक्टूबर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा जिला मुख्यालय पर 22, 23 एवं 24 अक्टूबर तक दो पारियों में प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं अपरान्ह 3 बजे से सांय 6 बजे तक आयोजित होने वाली समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकेण्डरी स्तर) (सीईटी)-2024 के पारदर्शी, निष्पक्ष एवं सफल आयोजन हेतु जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने परीक्षा के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी परीक्षा से जुड़े संबंधित विभाग के अधिकारियों से ली। उन्होंने परीक्षा प्रश्न पत्रों को सम्पूर्ण सुरक्षा 24 घण्टे एवं निगरानी के साथ रखने के निर्देश जिला कोषाधिकारी कुलदीप मीणा को प्रदान किए।
बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को परीक्षा केन्द्रों पर विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था एवं परीक्षा समय में विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की कटौती नहीं करने के निर्देश प्रदान किए है। साथ ही उन्होंने परीक्षा केन्द्रों के नजदीक स्थित विद्युत फीडरों पर पर्याप्त स्टाफ लगाने एवं आपातकाल के लिए विद्युत वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश प्रदान किए है।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीणा को परीक्षा एम्बुलेंस मय स्टाफ नियुक्त करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने रोड़वेज मैनेजर को पर्याप्त संख्या में परीक्षार्थियों के लिए बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार को परीक्षा के दौरान पर्याप्त पुलिस जाप्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को परीक्षा दिनों में शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू एवं सुगम रखने के लिए पर्याप्त यातायात पुलिस जाप्ता लगवाने के निर्देश दिए। रेलवे अधिकारियों जीआरपी व आरपीएफ का अतिरिक्त जाब्ता स्टेशन पर लगवाने क निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर ने विजीलेंस टीम को परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की सघन जांच करने एवं परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा से पूर्व परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही मौजूद टीम अलर्ट मोड़ पर रहकर एक-एक परीक्षार्थी की गहनता से जांच करने के उपरांत एवं आवश्यक दस्तावेजों के मिलान के बाद ही केन्द्र में प्रवेश देवें तथा निश्चित समयावधि के पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला समन्वयक जगदीश आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 33 परीक्षा केन्द्रों पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा समान पात्रता परीक्षा सीनियर सैकण्डरी स्तर-2024 आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि 22, 23 एवं 24 अक्टूबर को जिले में 6 पारियों में 56 हजार 188 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए सम्पूर्ण आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है।
बैठक में एसडीएम सवाई माधोपुर अनूप सिंह, एसडीएम बौंली, जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एजाज अली, तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।