भाजपाइयों की परिवर्तन यात्रा को लेकर बैठक आयोजित


भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित 02 सितंबर को शुरु होने बाली परिवर्तन यात्रा को लेकर बैठक आयोजित की गई

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 28 अगस्त 2023। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित 02 सितंबर को शुरु होने बाली परिवर्तन यात्रा को लेकर आज हुघाडमल बालाजी पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री मानसिंह गुर्जर, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित, विशिष्ठ अतिथि सभापति शिवरतन अग्रवाल, प्रधान मंजू गुर्जर, जिला महामंत्री उदय सिंह गुर्जर, शहर मण्डल अध्यक्ष रवि मंगल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बाबूलाल सैनी, तलावड़ा मंडल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर, वजीरपुर मण्डल अध्यक्ष नेमीचंद मीना, भा. ज. यु. मो. जिलाध्यक्ष नागेश लोढ़ी, समस्त पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मंच का संचालन पूर्व जिला महामंत्री मनोज बंसल ने किया

पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने बताया कि बताया कि सवाई माधोपुर के रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होने वाली भाजपा की परिवर्तन यात्रा भरतपुर और जयपुर संभाग सहित टोंक जिले होते हुए करीब 1847 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह यात्रा प्रदेश की 47 विधानसभा क्षेत्रों की जनता को भाजपा परिवर्तन यात्रा के माध्यम से कांग्रेस के कुशासन, भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों को जनता के सामने रखने का काम करेगी।

परिवर्तन यात्रा के माध्यम से भाजपा जनता के बीच इस अराजकता वाली गहलोत सरकार के काले कारनामो का एक चिट्ठा तैयार कर जनता को उससे अवगत कराएगी। परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ पर एक बड़ी जनसभा भी आयोजित की जायेगी जिसमें पार्टी के बूथ तक के कार्यकर्ता भाग लेंगे। जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक में परिवर्तन यात्रा की तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं को अलग अलग व्यवस्था और संगठनात्मक जिम्मेदारी सौंपी गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now