राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में हुआ बैठक का आयोजन


समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में हुआ बैठक का आयोजन

सवाई माधोपुर|माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय सहित अधीनस्थ तालुकाओ पर स्थित न्यायालयो में दिनांक 14.12.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है ।
इस संबंध में दिनांक 11.11.2024 को समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में एडीआर सेंटर सवाई माधोपुर में जिले के प्रशासनिक अधिकारियो के साथ बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में जिला न्याय क्षेत्र में राजीनामा योग्य लंबित राजस्व प्रकरणों, राजस्थान लिटिगेशन पॉलिसी 2018 के तहत एवं अन्य प्री लिटिगेशन स्तर के प्रकरणों के संबंध में पक्षकारान के मध्य आपसी समझाईश के माध्यम से अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण के प्रयास तथा विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को प्रदान किए गए लाभों के संबंध में विचार-विमर्श किया गया ।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर धारासिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर रामकुमार कासवां, उप जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर अनूप सिंह, उपाधीक्षक यातायात सवाई माधोपुर पिंटू कुमार उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now