सवाई माधोपुर स्थापना दिवस को लेकर बैठक आयोजित


सवाई माधोपुर, 3 जनवरी। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर का 19 से 21 जनवरी, 2025 तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह आयोजन की पूर्व तैयारी बैठक जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्टर कक्ष में हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि स्थापना दिवस जैसे कार्यक्रमों से सवाई माधोपुर की समृद्ध विरासत एवं कला संस्कृति को बढावा मिलने के साथ ही लोगों को इसके इतिहास बारे में जानकारी मिलती है। उन्होंने सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह को स्थापना दिवस के भव्य आयोजन के लिए आमजन एवं पर्यटकों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने 19 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ में पर्यटक, खिलाड़ी एवं आमजन की अधिकाधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही स्थापना दिवस का भव्य आयोजन सुनिश्चित करने के लिए जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आमजन के सुझाव लिए।
बैठक में सवाई माधोपुर उत्सव के तहत आयोजित होने वाली रन फॉर सवाई माधोपुर, भव्य शोभायात्रा, राजस्थानी पुरूष वेशभूषा प्रतियोगिता, फोटो प्रदर्शनी, रंगीलो राजस्थान सांस्कृतिक संध्या, बैण्ड प्रदर्शन, फुटबॉल मैत्री मैच, म्यूजिकल नाईट आदि की रूप रेखा निर्धारित के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
उन्होंने सवाई माधोपुर स्थापना दिवस के सफल आयोजन के लिए विभागवार कार्ययोजना बनाकर जिम्मेदारियां सौंपने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनूप सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सुग्रीव मीणा, तहसीलदार सवाई माधोपुर नीरू सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरकेश लाल मीणा, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष, एनजीओं प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now