गंगापुर सिटी |राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) जिला सवाई माधोपुर के जिला कार्यकारिणियों की मीटिंग रामबाबू शर्मा जिला अध्यक्ष और प्रदेश मंत्री सोहनलाल गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित की गई ।
मीटिंग में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गंगापुर सिटी द्वारा बोर्ड परीक्षा में पी.ई.ई.ओ.बोर्ड परीक्षा केंद्र में 20 किलोमीटर दूर अन्य पी.ई.ई.ओ. बोर्ड परीक्षा केंद्र के शिक्षक को लगा दिया गया है जबकि पी.ई.ई.ओ.क्षेत्र में अध्यापक है जो की नियमों के प्रतिकूल है, इस संबंध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों सवाई माधोपुर को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया, पीडी अकाउंट के शिक्षकों का वेतन समय पर नहीं मिल रहा है तथा कर्मचारियों का समर्पित अवकाश भी नहीं उठाया गया है जबकि वित्त वर्ष 24-25 खत्म होने जा रहा है, पन्नाधाय बाल गोपाल योजना में दूध को मीठा करने के लिए चीनी का भुगतान विद्यालय को नहीं किया गया है ।
शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से मांग की है कि सभी प्रतियोगिता परीक्षा में प्रशासन को स्पष्ट दिशा- निर्देश दिए जाएं की प्रतियोगिता परीक्षा में कौन-कौन सी वस्तुएं ले जाना प्रतिबंध नहीं है स्पष्ट निर्देश नहीं होने के कारण कार्मिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है विगत दिनों में स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं होने के कारण शिक्षिका पर कार्रवाई की गई है।
जिला स्तरीय कीड़ा प्रतियोगिता का सवाई माधोपुर जिले में लगभग 70 लाख रुपए पड़ा हुआ है लेकिन विगत 10 वर्षों से उसका वितरण खेल प्रतियोगिता करवाने वाले विद्यालय को नहीं किया जा रहा है इस संबंध में भी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सवाई माधोपुर को पत्र लिखने का निर्णय लिया, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सवाई माधोपुर में चयनित वेतनमान के प्रकरण विगत तीन वर्षों से लंबित पड़े हुए, अध्यापक द्वारा जुलाई माह में त्यागपत्र देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है ऐसे विभिन्न प्रकरणों के संबंध में निर्णय लिया गया है कि संबंधित अधिकारीयो को पत्र लिखा जाए तथा कार्य को शीघ्र से शीघ्र करवाया जाए।
बोर्ड परीक्षाओं के बाद तृतीय श्रेणी की शिक्षकों के स्थानांतरण किया जाए, तृतीय श्रेणी से लेकर व्याख्याता तक की डीपीसी ऑफलाइन की जाए, वाइस प्रिंसिपल का पद रखा जाए।
मिटिंग में महेश चंद जैन, सुरेश चंद्र गुप्ता, देवेंद्र कुमार शर्मा, हनुमान प्रसाद शर्मा, रामबाबू शर्मा, सोहन लाल गुप्ता,गिरीश कुमार गुप्ता एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।