उचित वित्तीय बंधन से करें ऋण आवेदकों के सपने साकार; जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय/समीक्षा समिति की बैठक आयोजित
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर, 22 नवंबर। जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय/समीक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि बैंक अधिकारी बैंकों का उचित विŸाीय प्रबंधन कर विŸाीय स्वास्थ्य सुधारे। उन्होंने कहा कि सभी बैंक अधिकारी सरकार की योजनाओं के अन्तर्गत दिए जाने वाले ऋण लक्ष्यों को विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि बैंक सरकार की योजनाओं के अन्तर्गत 40 प्रतिशत आवेदनों पर ऋण स्वीकृत करने के लिए उत्तरदायी है। उन्होंने कहा कि बैंक अपनी मासिक समीक्षा बैठक का कार्यवाही विवरण लीड बैंक अधिकारी को प्रेषित करें।
उन्होंने कहा कि बैंकों की ऋण वसूली में सहयोग हेतु बैंक प्रतिनिधि संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार से सम्पर्क स्थापित करें। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए है।
जिला अग्रणी प्रबन्धक परेशनाथ बनर्जी ने कहा कि सभी बैंक प्रतिनिधि 22 दिसम्बर को होने वाली लोक अदालत में एनपीए प्रकरणों में समझाइश के साथ ऋण वसूली करें। उन्होंने प्रशासन का इसमें सहयोग के लिए जिला कलक्टर से आग्रह किया। वहीं उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों को सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत लक्ष्यनुसार पात्र आवेदकों को ऋण वितरित करने के निर्देश भी प्रदान किए है।
उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन रक्षा, जीवन ज्योति बीमा योजना में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए भी बैंक प्रतिनिधियों प्रेरित किया। वहीं उन्होंने जिले में ऋण जमा अनुपात 91.35 प्रतिशत होने पर बधाई भी दी।
उन्होंने बताया कि 30 सितंबर 2024 के साख जमा अनुपात की समीक्षा के अनुसार जिले में कुल जमा 523328 लाख एवं कुल ऋण 478085 लाख रहा है। प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों के अग्रिमों की समीक्षा के अनुसार 40 प्रतिशत निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में जिले का कुल अग्रिम 313984 लाख का ऋण है जो कि कुल अग्रिम का 65.68 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि 30 सितंबर 2024 के कृषि अग्रिमों की समीक्षा के अनुसार 18 प्रतिशत निर्धारित लक्ष्यों के विरूद्ध कृषि ऋणों में जिले का कुल अग्रिम 228.795 लाख है। जो कुल अग्रिम का 47.86 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर 2024 के समाज के कमजोर वर्गो को प्रदत्त अग्रिम 12 प्रतिशत निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 212560 लाख है। जो कि 44.46 प्रतिशत है।
बैठक में आरबीआई मैनेजर सागर पंवार, डीडीएम नाबार्ड पुनीत हरित, बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक रामचन्द्र भाटी, आरएसईटीआई निदेशक नीरज गोपालिया, सहायक जिला अग्रणी प्रबन्धक रानू चाँदना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।