जिले के राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित

Support us By Sharing

राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023

जिले के राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित

होम वोटिंग, एमसीसी एवं डाक मतपत्र के संबंध में दी जानकारी

भरतपुर, 18 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी से योगेश सिंघल, बहुजन समाजवादी पार्टी से कैलाश वाइ गौतम, मोनू होडलिया, जीतेन्द्र मेहरा, भारतीय जनता पार्टी से धर्मेन्द्र कुमार एडवोकेट, मनोज भारद्वाज, मुकेश सिंघल तथा कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवाद से निर्लेश मिश्रा उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने होम वोटिंग के लिए मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देते हुए आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित अनुपस्थित मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान हेतु मानक संचालन प्रक्रिया के बारे में बताया। आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए किसी प्रकार की अनुमति चाहने के लिए सिंगल विंडो के बारे में चर्चा की एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने विज्ञापन प्रदर्शित स्थल, यूनिपोल, होर्डिंग के संबंध में कमेटी गठन की जानकारी देते हुए कहा कि सभी राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ स्थान उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना में एनकोर पोर्टल पर आपराधिक पूर्ववृत रखने वाले अभ्यर्थियों की सूचना अपलोड करने के निर्देश दिये।
बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधियों को मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी के कार्यों व विज्ञापन अधिप्रमाणन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक होने वाली ईवीएम एफएलसी के बारे में जानकारी देते हुए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्बन्धित सर्कूलरों की कॉपी प्रदान की।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार ने ईईएम, पेड न्यूज, फेक न्यूज, कम्पलेंट मॉनिटरिंग, एनजीआरएस एवं रोल्स एण्ड पोस्टल बैलेट फॉर अब्सेन्टी वोटर्स आदि पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आमजन को वोट डालने हेतु जागरूक करने की अपील की। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया पर जानकारी देते हुए कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि बैठक में दी जाने वाली जानकारियों को अपने प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं सहित आमजन तक पहुॅचायें।
जिला नोडल स्वीप एवं सीईओ जिला परिषद दाताराम ने वोटर हैल्पलाईन एप, दिव्यांगों की सहायता के लिए बनाये गये विशेष सक्षम एप, अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए तैयार किये गये केवाईसी एप एवं आदर्श आचार संहिता के दौरान नियमों के उल्लघंन पर शिकायत दर्ज कराने हेतु बनाये गये सी-वीजिल एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर एडीएम शहर श्वेता यादव, एसडीएम सृष्टि जैन सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *