गणतंत्र दिवस समारोह की व्यवस्था संबंधी बैठक आयोजित


गणतंत्र दिवस समारोह की व्यवस्था संबंधी बैठक आयोजित

शाहपुरा, पेसवानी, जिला कलक्टर श्री टीकम चन्द बोहरा ने शुक्रवार को जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के तहत व्यवस्थाओं हेतु आयोजित समीक्षा बैठक ली है | उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य मानकों की पालना के साथ गरिमापूर्ण माहौल में मनाया जाएगा। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह के तहत प्रभात फेरी, विद्यार्थियों का व्यायाम कार्यक्रम, प्रशस्ति पत्रों का वितरण, खेलकूद गतिविधयां के आयोजन से संबंधित निर्देश दिए। समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था, बेरीकेडिंग, लाईट, साउंड व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।

गणतंत्र दिवस पर सभी राजकीय कार्यालयों, मुख्य चौराहों पर रोशनी की व्यवस्था करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए।इस अवसर पर ए डी एम श्री चन्दन दुबे सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे |


यह भी पढ़ें :  खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now