सवाई माधोपुर 24 जुलाई। जिला मुख्यालय स्थित विनोबा बस्ती में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 वें विशाल गणेश महोत्सव को लेकर गणेश मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गईं।
अध्यक्ष सुरजीत कुमार वर्मा ने बताया की पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा की स्थापना धूमधाम के साथ की जाती रही हैं। आगामी 7 सितंबर को भी बप्पा की स्थापना धूमधाम के साथ की जाएगी। जिसमें प्रतिदिन प्रातः एवं संध्या काल आरती के बाद विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कार्यक्रम संयोजक श्रवण सिंह गवारिया के अनुसार 9 वें दिवस भव्य भजन संध्या एवं 10वें दिन प्रसादी और 11 वें दिवस गाजे बाजे के साथ प्रतिमा का विसर्जन कुशालीपुरा में किया जाएगा।
इस अवसर पर संरक्षक दीपनारायण, कोषाध्यक्ष धीरज, पुर्व अध्यक्ष राजतिलक धनावत, सावन, ब्रजमोहन, राजु, पुर्व पार्षद डिग्गी सिंह, सुरज, लाखन सिंह, आकाश, गौतम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।