इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों के खाते में स्थानांतरित की जाएगी राशि: मुख्य सचिव
सवाई माधोपुर, 22 जुलाई। इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव की तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक आयोजित हुई।
मुख्य सचिव ने कहा की इंदिरा गाँधी गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना लाभार्थियों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है। योजना के माध्यम से निम्न एलपीजी गैस कनेक्शन धारको को 500 रूपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थी उत्सव आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
खाद्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने बताया कि 25 जुलाई को इंदिरा गाँधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत लाभार्थियों को अनुदान राशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय आयोजन मुख्यमंत्री निवास पर एवं जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव का आयोजन सभी जिला मुख्यालयों तथा 16 नवघोषित जिलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाना है।
बैठक के पश्चात जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने कार्यक्रम स्थल पर साउंड वीडियो कनेक्टिविटी सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए हैं। साथ ही जिला कलक्टर ने लाभार्थी उत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सिविल सोसायटी तथा गैस एजेंसी के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का “लाभार्थी उत्सव” कार्यक्रम का आयोजन 25 जुलाई को दोपहर 12 रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ओडोटोरियम में किया जाएगा।
बैठक में जिला रसद अधिकारी ज्ञानचंद, संयुक्त निदेशक डीओआईटी पंकज मीना, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।