अस्पताल को पुराने भवन से नए भवन में स्थानांतरित करने को लेकर बैठक

Support us By Sharing

कुशलगढ़| आज रेफरल चिकित्सालय में कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया की अध्यक्षता में नया भवन बना अस्पताल का पुराने भवन से नए भवन में अस्पताल को स्थानांतरित करने को लेकर बैठक आयोजित की गई बैठक में विधायक रमिला खड़िया ने कहा कि मैंने जनता के लिए उपजिला अस्पताल कुशलगढ़ पंचायत समिति परिसर में बनवाया है एक जनता की सुविधा के लिए बनाया गया है अगर उसे अस्पताल परिसर का उपयोग नहीं किया गया तो वह खंडहर बन जाएगा। पुराने भवन को लेकर उन्होंने कहा कि पुराना भवन जर्जर हालत में हो चुका है। नए भवन में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध की गई है वही नगर की जनता का कहना है कि पुराने भवन में पहले सिटी डिस्पेंसरी चालू की जाए उसके बाद नए भवन में अस्पताल को स्थानांतरित किया जाए क्योंकि नया भवन नगर से 2 किलोमीटर की दूरी पर है आने जाने के लिए कोई सुविधा नहीं है रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रतीक मेहता ने कहा कि आसपास क्षेत्र से आने वाले मरीजों को नए भवन तक जाने के लिए ऑटो रिक्शा किराया 150 रुपया देना पड़ेगा जब पुराना भवन नगर के मध्य बना हुआ है तो यहां पर पहले सभी तरह की सुविधा उपलब्ध की जाए उसके बाद ही नए भवन में अस्पताल को स्थानांतरित किया जाए उन्होंने कहा कि नगर में सिटी डिस्पेंसरी होने से एक महिलाओं को भी अकेली जाने में कोई असुविधा नहीं होगी अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चिमनलाल मईडा ने कहा कि बैठक में सभी की राय से नए भवन के लिए प्रस्ताव लिया गया है जिसको जिला मुख्यालय पर जिला अधिकारी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को भेजा जाएगा उनके द्वारा जो आदेश दिया जाएगा उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी बैठक में कुशलगढ़ नगर के जनप्रतिनिधि और पार्षदों ने बैठक में भाग नहीं लिया उनका कहना है कि अस्पताल का नया भवन जो बनाया गया है। वह मात्र 20 बेड का ही बनाया हुआ है जबकि पुराने भवन में 150 बेड का भवन बना हुआ है और कई वर्षों से अस्पताल चल रहा है। जब तक नए भवन में सभी तरह की सर्व सुविधा उपलब्ध नहीं की जाती है। तब तक के लिए नए भवन में स्थानांतरित नहीं किया जाए नगर वासियों का कहना है। बैठक में विधायक रमिला खड़िया तहसीलदार कुशलगढ़ रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रतीक मेहता प्रमुख चिकित्सा अधिकारी चिमनलाल मईडा विजय खड़िया लक्ष्मण दामा सरपंच राकेश और डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ बैठक में उपस्थित थे।


Support us By Sharing