एब्सेंटी पोस्टल बैलेट की सुविधा के संबध में बैठक 18 अक्टूबर को
गंगापुर सिटी पंकज शर्मा। 17 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आमचुनाव 2023 में 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले विशेष योग्यजन, 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और कोविड़ पॉजिटिव संदिग्ध मतदाताओं के लिए एब्सेंटी पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान की गयी है। इसके अन्तर्गत ऐसे मतदाता जो मतदान केन्द्र पर जाने में असमर्थ है, उन्हें घर पर ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की जावेगी। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी के संबंध में उप जिला कलक्टर कार्यालय में 18 अक्टूबर को दोपहर दो बजे गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र 90 के समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की जावेगी।