धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिला स्तरीय मंथन शिविर आयोजित
गंगापुर सिटी, 11 नवम्बर 2024 | जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट में सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई| बैठक में जिला कलक्टर ने बजट-घोषणा, आशान्वित ब्लॉक, कृषि, सड़क, पेयजल व विद्युत आपूर्ति, मौसमी बीमारी, संपर्क पोर्टल, ई-फाइलिंग निस्तारण समय आदि समीक्षा की|
इस दौरान धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं गौरव दिवस के सम्बन्ध में मंथन शिविर आयोजित किया गया| वहीं संयुक्त सहायता अनुदान योजना के तहत 13 एवं 14 नवम्बर को कृत्रिम अंग अथवा उपकरण वितरण हेतु आवेदन के सम्बन्ध में शिविरों के आयोजन की पूर्वतैयारिओं की समीक्षा भी की गई|
जिला कलक्टर ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर 2024 को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DA-JGUA) का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ किया गया था| जिसका मुख्य उद्देश्य जनजाति बाहुल्यता वाले गांवों व आशान्वित जिलों में 17 विभागों के 25 ईन्टरवेन्शन्स का क्रियान्वयन किया जाना है| अब इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियाँ राज्य एवं जिले में भी आयोजित की जायेंगी जिनमें जनजाति समुदाय के योजना से लाभांवित लोगों के अनुभव सांझा करवाना, ऑडियो व वीडियो सामग्री का प्रदर्शन, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 17 विभागों से संबंधित 25 ईन्टरवेन्शन्स के सेचुरेशन कैंप का आयोजन, माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 15 नवंबर 2024 को जमुई, बिहार से जनजाति गौरव दिवस पर सार्वजनिक समारोह के माध्यम से दिये जाने वाले अभिभाषण को सीधा प्रसारित करवाना आदि है| समारोह में स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, परंपरागत पंच व मुखिया एवं स्थानीय सम्मानित जनों को आयोजन का हिस्सा बनाया जाना है|
बैठक में जिला कलक्टर ने आईईसी गतिविधियों व सेचुरेशन कैंप के लिये पूर्व तैयारियों से सम्बंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये| जिन लाभार्थियों के आधार नामांकन, आयुष्मान भारत, जनधन शेष हैं, उनका नामांकन हेतु चिन्हिकरण करने के लिए सम्बंधित अधिकारिओं को निर्देशित किया| वहीं आधार नामांकन हेतु ऐसे स्थानों का चयन करने के लिए कहा जहां नामांकन केंद्र हेतु ईंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध है|
जिला कलक्टर ने बताया कि संयुक्त सहायता अनुदान योजना के तहत 15 दिसंबर को कृत्रिम अंग अथवा उपकरण वितरण हेतु 13 एवं 14 नवम्बर 2024 को आवेदन प्राप्त करने के लिए शिविरों आयोजन समस्त पंचायत समिति मुख्यालयों पर प्रातः 10 बजे से सांय 5बजे तक किया जायेगा| जिसमें विशेषयोग्यजन से आवेदन प्राप्त किये जायेंगे| इस दौरान जिला कलक्टर ने शिविरों के आयोजन के सम्बन्ध में पूर्वतैयारिओं के सम्बन्ध में विस्तृत ब्यौरा प्राप्त किया|
बैठक में जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की तथा लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर रिपोर्ट अविलम्ब जिला मुख्यालय भिजवाने के निर्देश दिए| वहीं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को ई-फाईल डिस्पोजल समय कम करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारीयों को दौरे, निरीक्षण, रात्रि विश्रामों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश भी प्रदान किये|
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीणा, जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियन्ता बाबूलाल मीना, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता जयलाल मीना सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, गंगापुर सिटी के उपखण्ड अधिकारी बृजेन्द्र मीना बैठक कक्ष में वहीं समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे|


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।