कुशलगढ़| चैत्र प्रतिपदा 30 मार्च को हिन्दु नववर्ष मनाये जाने को लेकर सज्जनगढ़ कस्बे में सनातन हिन्दु समाज के समस्त समाजो के मुखियाओ की बैठक श्री राम मंदिर सज्जनगढ़ में आयोजित हुई। बैठक में हिन्दु नववर्ष दिवस को हर्षोल्लास से मनाने हेतु उपस्थित समाज बंधुओ से चर्चा एवं विचार विमर्श उपरांत कार्यक्रम तय किये गये। कार्यक्रम में सर्वप्रथम नगर में शोभा यात्रा निकालने, हर घर धर्म ध्वजा लगाने, आतिशबाजी एवं हर घर दीपक लगाने एवं महाप्रसादी वितरण करने के साथ साथ हिन्दु समाज के भाइयो को मस्तिष्क पर तिलक लगाने, घर की छत पर भगवा झंडा लगाने, घर के द्वार को समाने, घर घर रंगोली बनाने, फुल ओर पत्तों के तौरण लगाने, साथ ही विभिन्न संगठनों द्वारा मुख्य मार्ग पर हिन्दु नववर्ष की शुभकामनाओ के बैनर लगाने एव जन जागृति कर आसपास के गाँवो मे वातावरण निर्माण कर आस पास के सभी गाँवो मे हिन्दु समाज को अधिक से अधिक संख्या मे शोभा यात्रा मे भाग लेने हेतु निमंत्रण देने का निर्णय लिया। समाज मे एकता का भाव बढ़े एव समस्त हिन्दु समाज एकसूत्र मे बंधकर धर्म कार्य मे अपना अधिक से अधिक योगदान देवे इस हेतु कार्य करने की बात कही गई। कार्यक्रम का संयोजक विनोद पटेल को बनाया गया। इस मौके पर हिन्दु समाज एवं विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।