सवाई माधोपुर |राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 03.04.2025 को समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा मोटर यान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर योजना 2022 की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के संबंध में गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सचिव समीक्षा गौतम द्वारा अति. जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर संजय शर्मा, उप निरीक्षक यातायात पुलिस मानसिंह के साथ जिले में गत वर्ष में पुलिस थानों में हिट एण्ड रन के दर्ज मामलों में एवं पुलिस थाने से दावा जांच अधिकारी को प्रेषित प्रार्थना पत्रों पर मुआवजा प्रदान करने के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।
सचिव समीक्षा गौतम द्वारा मानसिंह, उप निरीक्षक यातायत पुलिस सवाई माधोपुर को जिले के समस्त पुलिस थानों में वर्ष 2023 से 2025 तक के शेष रहे हिट एण्ड रन के समस्त प्रकरणों में आवेदन भरवाकर दावा जांच अधिकारी (अति. जिला कलेक्टर) को प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही दावा जांच अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलेक्टर) संजय शर्मा को योजना का प्रचार-प्रसार करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।