Advertisement

स्वच्छ महाकुंभ-स्वच्छ प्रयागराज हेतु व्यापार मंडल के साथ बैठक


प्रयागराज| नगर निगम प्रयागराज आगामी महाकुंभ के दृष्टिगत सिंगल यूज प्लास्टिक VVIP मार्ग पर अतिक्रमण और हर दुकान दस्तक अभियान हेतु बुधवार को प्रयागराज नगर निगम के जोन 02 मुट्ठीगंज में जोनल अधिकारी श्याम कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में व्यापार मंडल के साथ बैठक हुई बैठक में स्वच्छ महाकुंभ स्वच्छ प्रयागराज पर चर्चा की गई इसके साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक अतिक्रमण और हर दुकान दस्तक अभियान सहित अन्य आगामी कार्यक्रमों के विषय में रुपरेखा बनाई गई ।
इस दौरान एसएफआई पूजा सिंह व्यापार मंडल के साथी और नगर निगम की IEC टीम श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस के सदस्य मौजूद रहे।