13 अक्टूबर को पारुल सेवाश्रम हॉस्पिटल बड़ौदा गुजरात के सहयोग से मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन

Support us By Sharing

 बांसवाडा| विप्र फाउंडेशन तहसील गांगड़तलाई की बैठक संपन्न हुई।बैठक तहसील अध्यक्ष रमेश शर्मा की अध्यक्षता में जिसमे मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी,विशिष्ठ अतिथि जिला अध्यक्ष ललित कुमार जोशी,जिला उपाध्यक्ष कैलाश पारिख,वरिष्ठ समाज सेवी झाबरमल शर्मा थे।
इस अवसर पर सर्व सम्मति से निर्णय लाया गया की 13 अक्टूबर को पारुल सेवाश्रम हॉस्पिटल बड़ौदा गुजरात के सहयोग से मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन करना हे। इस अवसर पर उपस्थित अति विशिष्ठ नितिन शर्मा प्रमुख प्रबंधक पारुल चिकित्सालय ने बताया की शिबिर मे कुल 8 विभाग के डाक्टर ( जरनल मैडिसिन, सर्जरी, हड्डी रोग, कान नाक गले के रोग, बाल रोग, चर्म रोग, स्री रोग एवं आखौ के रोग के चिकित्सक) निशुलक सेवा प्रदान करते हैं।
इस शिबिर मे प्राथमिक उपचार हेतु दवाइयाँ निशुलक दी जाएगी। इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष सुनील पारीक शेरगढ़, कृष्णा पारीक गजराज शर्मा,वैभव पारीक,प्रियांशु पारीक,सौरभ पारिक,मुकेश प्रजापत उपसरपंच सहित प्रमुख विप्र पदाधिकारी उपस्थित थे.


Support us By Sharing
error: Content is protected !!