विद्यालय म.गा.रा.वि आंजना में वार्षिकोत्सव समारोह मेगा पीटीएम एवं पुरस्कार वितरण


कुशलगढ़|आजना स्थानीय विद्यालय म.गा.रा.वि आंजना में वार्षिकोत्सव समारोह मेगा पीटीएम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मनाया गया आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष रमणलाल सोलंकी सरपंच आंजना व मुख्य अतिथि श्रीमान लक्ष्मी दत्त जी उपाध्याय थे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महेश भट्ट,गोवर्धन पंड्या ,महेंद्र दर्जी ,अनिल पंड्या एवं एसीबीईओ मनोज शाह चंद्रशेखर शुक्ला भरत त्रिवेदी उपस्थिति थे।कार्यक्रम की शुरुआत ईश वंदना के साथ हुए तत्पश्चात प्रिंसिपल पवन टेलर ने स्वागत उद्बोधन किया सांस्कृतिक कार्यक्रम में कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थी ने शानदार प्रस्तुति दी इसी बीच अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि ने अपने शब्दों से बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया एवं उनका उत्साह वर्धन किया एसीबीईओ मनोज शाह ने अपने शब्द सुमन से बच्चों का उत्साह वर्धन किया उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय विकास हेतु खुलकर सहयोग किया । समस्त स्टाफ साथी इसमें उपस्थित रहे संचालन कक्षा 9 की छात्राएं जैनी जैन और मनस्वी जैन ने किया आभार भारतेंद्रजी ने किया। ये जानकारी अनिल पंड्या ने दी।


यह भी पढ़ें :  संकुल आधारित आचार्य प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now