मेघना जोशी ने शिक्षित नागरिक बनकर वोट डालकर अपनी पहचान करे लोकतंत्र को मजबूत बनाने मतदान किया

Support us By Sharing

पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं ने राष्ट्रीय और विकास के लिए बात कही ऐश्वर्या राठौर ने कहा कि विकास के लिए मतदान किया है शुभम राठौड़ ने राष्ट्रीय के लिए मतदान करना बताया इन दोनों मतदाताओं ने पहली बार मतदान किया

छ दिन पहले प्रसरुता मेघना जोशी ने शिक्षित नागरिक बनकर वोट डालकर अपनी पहचान करे लोकतंत्र को मजबूत बनाने मतदान किया

कुशलगढ़| 26 अप्रैल बांसवाड़ा डूंगरपुर संसदीय क्षेत्र में बंधन के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में अत्यधिक उत्साह देखा गया सीमावर्ती क्षेत्रों में मध्य प्रदेश को गुजरात से आने वाले वाहनों में मजदूरी करने वाले लोगों की मतदान के लिए अपने गांव के वापसी के आना जारी रहा जगह-जगह देखे गए बोर होने तक चाहती गुजरात से आने वाली वीडियो कोच पशुओं में खचाखच यात्रियों से भारी आई जिससे भीड़ भरी चौपाल पर सूरत बड़ौदा अहमदाबाद वापी से आने वाले ग्रामीणों को अपने गांव तक जाने के लिए वाहनों की प्रतीक्षा में समूह में खड़ा देखा गया इस बार के चुनाव में मतदाता अजीब और खामोशी भरे अंदाज में नजर आए मानसिक विमंदित सुरभि ने अपने माता-पिता के साथ आकर मतदान किया मतदान में सुरभि को वोट डालने के लिए उसके भाई लोगों ने मदद की। छ दिन पहले प्रसरुता मेघना जोशी ने शिक्षित नागरिक बनकर वोट डालकर अपनी पहचान करे लोकतंत्र को मजबूत बनाने मतदान किया विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबी-लंबी कतारे लगी हुई है मतदाताओं की जहां 3:00 बजे तक कुशलगढ़ विधानसभा में 58.50% मतदान हुआ वहीं नगर में 56 पॉइंट 13 प्रतिशत मतदान हुआ दोपहर 3:00 तक नगर की सीनियर हसेंगे स्कूल बूथ नंबर 182 पर जहां 77% मतदान की जानकारी प्राप्त हुई वहीं बूथ नंबर 178 नवीन विद्यालय में जहां 40% मतदान करना बताया गया है ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लंबी-लंबी कतारे लगी हुई है माता-पिता अपनी मतदान की बारी का इंतजार करता नजर आया।


Support us By Sharing