मेघवाल वेलफेयर फैडरेशन ने डॉ. विपुल को किया सम्मानित


बांसवाड़| मेघवाल वेलफेयर फैडरेशन एन. ई. बी. एक्सटेशन अलवर द्वारा साफा एवं माला पहनाकर डॉ. विपुल कुमार भवालिया ‘विवान’ साहित्यकार, शिक्षाविद् एवं प्रेरक वक्ता को सम्मानित फैडरेशन के अध्यक्ष राजाराम आर्य, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार चुम्बक, सुगन चंद प्रधानाध्यापक, संजय कुमार छाछिया, घनश्याम निम्भोरिया कम्पाउण्डर,मुंशी राम अध्यापक, राम अवतार, अजय कुमार, दीना राम भवालिया, लाल सिंह पंवार आदि द्वारा किया गया क्योकि इन्हें, हिंदी भाषा में विशेष योगदान के लिए, हिंदी भवन आई.टी.ओ. नई दिल्ली में ‘लम्हें जिंदगी के’ साहित्यिक संस्था के तृतीय वार्षिकोत्सव ‘साहित्य संचिता’ में ‘साहित्य अलंकरण सम्मान’ से सम्मानित किया गया था एवं शिक्षक दिवस पर “एकलव्यम् शिक्षक सम्मान 2024” से काव्य कॉर्नर फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा सम्मानित किया गया था।


यह भी पढ़ें :  विज्ञान मेले में संभागियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now