रामलला को काला गोरा भैरवनाथ मंदिर पर मेंहदी की रस्म अदायगी की गई


रामलला को काला गोरा भैरवनाथ मंदिर पर मेंहदी की रस्म अदायगी की गई

कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। मेरी नगरी अयोध्या नगरी कुशलगढ में 22 जनवरी को अयोध्या नगरी में आयोजित कार्यक्रम को लेकर शनिवार को कस्बे के गणेश मंदिर पर ध्वज यात्रा के ध्वज का पूजन पत्रकार अरुण जोशी एवं विप्र फाउंडेशन जिला उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या ने किया। कस्बे की सर्व समाज की महिलाये गणेश मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा पाठ कर वहां से गाजे बाजे के साथ राम धुन करते हुए दयानद मार्ग से ध्वजा यात्रा के साथ कस्बे के भैरवनाथ मंदिर परिसर में पहोंची। वहां पर उषा प्रजापत परिवार ने गणेश पूजन किया। भगवान राम लला की मेंहदी का रस्म गौरी बुआ शानू बुआ, उषा प्रजापत,तिलोत्तमा पंड्या ने राम की प्रतिमा पर मेहंदी लगा कर मेंहदी की रस्म की अदायगी करते हुए सुंदरकांड पाठ और गरबा गाए। इस कार्यक्रम को लेकर भैरव नाथ मंदिर परिसर में व्यवस्था की गई । भैरवनाथ सेवा समिति की ओर से मेहंदी रस्म के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।


यह भी पढ़ें :  कुशलगढ मे गणेश उत्सव की धूम:पंडालों पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम; बच्चों ने फोड़ी मटकी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now