ठाकुरजी का तुलसी विवाह संग कल, भजन कीर्तन के साथ मेहंदी की रस्म हुई अदा


ठाकुरजी का तुलसी विवाह संग कल, भजन कीर्तन के साथ मेहंदी की रस्म हुई अदा

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में ठाकुर जी के तुलसी संग विवाह को लेकर भजन कीर्तन के साथ हल्दी मेहंदी की रस्म अदा हुई। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नौगांवा की अध्यापिका ललिता टेलर पत्नी सम्पत मल बुलिया ठाकुर जी का तुलसी संग विवाह 31 जनवरी को करने जा रही है। इससे पूर्व पीले वस्त्र धारण कर भजन कीर्तन के साथ हल्दी व मेहंदी की रस्म अदा की। गायक पुष्पा गग्गड ने एक से बढ़कर एक भजन पेश किए। ठाकुर जी को पीले वस्त्र धारण कराए गए। भगवान के झरोखों को व पिछवाई को पीले रंग के पर्दों से सजाया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now