ठाकुरजी का तुलसी विवाह संग कल, भजन कीर्तन के साथ मेहंदी की रस्म हुई अदा
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में ठाकुर जी के तुलसी संग विवाह को लेकर भजन कीर्तन के साथ हल्दी मेहंदी की रस्म अदा हुई। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नौगांवा की अध्यापिका ललिता टेलर पत्नी सम्पत मल बुलिया ठाकुर जी का तुलसी संग विवाह 31 जनवरी को करने जा रही है। इससे पूर्व पीले वस्त्र धारण कर भजन कीर्तन के साथ हल्दी व मेहंदी की रस्म अदा की। गायक पुष्पा गग्गड ने एक से बढ़कर एक भजन पेश किए। ठाकुर जी को पीले वस्त्र धारण कराए गए। भगवान के झरोखों को व पिछवाई को पीले रंग के पर्दों से सजाया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।