सवाई माधोपुर 9 जनवरी। जिला मुख्यालय पर इन्द्रा मैदान में राजस्थान शहरी आजीविका मिशन द्वारा आयोजित रणथंभोर शिल्प कला महोत्सव मेले में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया।
मेला संचालक नीतू उपाध्याय ने बताया कि प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रजनी मारवाल (एनयूएलएम कॉर्डिनेटर), दीपिका सिंह चौहान (मातृशक्ति जिला संयोजिका विहिप), राम प्रताप सिंह चौहान सचिव भारत विकास परिषद रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मनीषा साहू, द्वितीय स्थान पर अक्षिता जैन तथा तृतीय स्थान पर आरती कंडेरा रही। विजेता प्रतियोगियों ओर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं काफी कप भेंट किये गये। कार्यक्रम के दौरान पूजा जागा (राजीविका एरिया कॉर्डिनेटर), सुनीता, चेतन भारद्वाज (जिला सेवा प्रमुख विहिप), तुलसी गौतम (कोरियोग्राफर), बाबूलाल मीणा, इमरान खान मौजूद रहे।